Samaj Sudhar Abhiyan: सासाराम पहुंचे मुख्यमंत्री, आज अभियान का तीसरा दिन, जीविका दीदियों से संवाद करेंगे नीतीश कुमार
सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में आज नीतीश कुमार का कार्यक्रम हो रहा है. सबसे पहले नीतीश कुमार ने मोतिहारी में संबोधित किया था और यहीं से अभियान की शुरुआत की थी.
पटनाः समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) कार्यक्रम के तहत आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सासाराम पहुंच गए हैं. अभियान का आज तीसरा दिन है. यह कार्यक्रम सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में हो रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सबसे पहले नीतीश कुमार ने मोतिहारी में संबोधित किया था और यहीं से अभियान की शुरुआत की थी. आज सासाराम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका दीदियों से संवाद करेंगे.
मुख्यमंत्री आज नशे की बुराई के बारे में भी बताएंगे और जागरूक होने के लिए अपील करेंगे. इसके पहले मोतिहारी और गोपालगंज में भी उन्होंने इसपर लोगों के बीच चर्चा की थी. बता दें कि गोपालगंज से ही इस अभियान की शुरुआत की गई थी. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप समेत अन्य मंत्री मौके पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- Patna News: जीतन राम मांझी के यहां आज ब्राह्मण भोज, चनपटिया से आया चूड़ा तो गया से तिलकुट, बिना लहसुन प्याज की सब्जी
एक नजर में देखें कहां-कहां हो रहा कार्यक्रम
22 दिसंबर: मोतिहारी (पूर्वी चंपारण-पश्चिम चंपारण)
24 दिसंबर: गोपालगंज (सीवान, सारण, गोपालगंज)
27 दिसंबर: सासाराम (भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर)
29 दिसंबर: मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर)
30 दिसंबर: समस्तीपुर (दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर)
04 जनवरी: गया (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
06 जनवरी: बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
08 जनवरी: जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
11 जनवरी: पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
12 जनवरी: मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
13 जनवरी: भागलपुर (भागलपुर, बांका)
15 जनवरी: पटना (पटना, नालंदा)
नीतीश कुमार की अब तक की यात्रा
न्याय यात्रा: 12 जुलाई 2005
विकास यात्रा: नौ जनवरी 2009
धन्यवाद यात्रा: 17 जून 2009
प्रवास यात्रा: 25 दिसंबर 2009
विश्वास यात्रा: 28 अप्रैल 2010
सेवा यात्रा: नौ नवंबर 2011
अधिकार यात्रा: 19 सितंबर 2012
संकल्प यात्रा: पांच मार्च 2014
संपर्क यात्रा: 13 नवंबर 2014
निश्चय यात्रा: नौ नवंबर 2016
विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा: 12 दिसंबर 2017
3 दिसंबर 2019: जल-जीवन-हरियाली यात्रा
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सहयोगी दल से ललन सिंह नाराज! कहा- BJP हमारे साथ है, इसका मतलब ये नहीं कि हम अपना हित छोड़ दें