Nitish Kumar in Gopalganj: समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत आज बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गोपालगंज पहुंच गए हैं. इस दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार में लागू शराबबंदी की चर्चा की और लोगों को जागरूक किया. नीतीश कुमार ने कहा कि आज महिलाएं कहती हैं कि जब उनके पति घर में आते हैं तो सब्जी खरीबदकर लाते हैं, वो मुस्कुराते हैं. जब ये बात महिलाओं ने कही तो बताएं कि क्या ये भूलने वाली बात है. कुछ लोग बुराई करते हैं लेकिन आप ये जान लीजिए कि कितना भी अच्छा काम कीजिए गडबड़ करने वाले लोग होते ही हैं. उन्होंने कहा कि आप बताएं कि सबसे पहले जहरीली शराब से कहां मौत हुई? गोपालगंज में ही. इस मामले में सबको फांसी की सजा सुनाई गई. गड़बड़ करोगे, शराब बनाओगे, शराब पिलाओगे तो यही होगा. कहा कि इस केस में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं उन्हें आजीवन कारावास हो गई.


200 बीमारियों को बढ़ाती है शराब


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराब लगभग 200 बीमारियों को बढ़ाती है. ये डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट है. कैंसर, एड्स, टीबी, लीवर, दिल की बीमारी, महिलाओं के साथ हिंसा में शराब की अहम भूमिका होती है. शराब पीने के कारण जितनी भी आत्महत्या होती है उसमें 18 प्रतिशत लोग शराब पीने से आत्महत्या करते हैं. आपसी झगड़े में भी शराब की भूमिका ज्यादा है. जितनी सड़क दुर्घटना होती है उसमें 27 प्रतिशत दुर्घटना शराब के कारण होती है.


बता दें कि समाज सुधार अभियान का पूरा कार्यक्रम गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम (Gopalganj Minz stadium) में रखा गया है. गोपालगंज जिले में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से एक के बाद एक कई लोगों की मौत हुई थी. ऐसे में मुख्‍यमंत्री आज यहां लोगों को नशे की बुराई के बारे में भी बताया और जागरूक होने के लिए अपील की. इसके पहले मोतिहारी में भी उन्होंने इसपर लोगों के बीच चर्चा की थी.



यह भी पढ़ें- Coronavirus Third Wave: तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच बिहार में क्या है तैयारी? जानें सुविधाओं का कितना हुआ इंतजाम


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री मौजूद


मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज गोपालगंज में ही सारण प्रमंडल के तीन जिले गोपालगंज, सिवान और सारण (छपरा) के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में दोपहर के दो बजे से बैठक शुरू होनी है. समीक्षा बैठक में सारण प्रमंडल के डीएम-एसपी और कमिश्नर-डीआईजी के अलावा संबंधित विभागों के मंत्री और प्रधान सचिव, डीजीपी एवं सचिव शामिल होंगे. गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में जनसभा मंच पर मंत्री जनक राम, अमरेंद्र प्रताप सिंह मंत्री सुनील कुमार और अन्य नेता भी थे.


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: तीन से चार दिनों में बदलने वाला है मौसम! कुछ जगहों पर हो सकती है हल्की या मध्यम स्तर की बारिश