पटनाः समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भागलपुर में जीविका दीदियों को संबोधित करेंगे. भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में यह कार्यक्रम रखा गया है. इसको लेकर भागलपुर के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया है. वहीं 27 फरवरी को पटना में यह कार्यक्रम होगा. पांच मार्च को पूर्णिया और छह मार्च को मधेपुरा में यह कार्यक्रम होना है.
कार्यक्रम में लगाए जाएंगे कई स्टॉल
भागलपुर में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंत्री रामसूरत राय दो दिन पहले ही यहां पहुंच गए थे. भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कार्यक्रम में कई तरह के स्टॉल लगाएं जाएंगे. सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त और दुरूस्त रहेगी. इस दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. साथ ही होटल और छात्रावास पर भी नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार में बहार या बवाल! पूर्व मुखिया का पति गाना सुनकर हुआ ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, देखें ताबड़तोड़ फायरिंग का वायरल VIDEO
पहले 13 जनवरी को होनी थी सभा
बता दें कि भागलपुर में पहले 13 जनवरी को सभा होनी थी, लेकिन राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के कारण इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद आज भागलपुर से इसकी शुरुआत की जा रही है. मुख्यमंत्री ने शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर समाज सुधार अभियान की शुरुआत की थी. आज भागलपुर में नीतीश कुमार जीविका दीदियों को रूरल मार्ट की चाभी सौंपेंगे और उनका अनुभव भी जानेंगे.
नीतीश कुमार की अब तक की यात्रा
न्याय यात्रा: 12 जुलाई 2005
विकास यात्रा: नौ जनवरी 2009
धन्यवाद यात्रा: 17 जून 2009
प्रवास यात्रा: 25 दिसंबर 2009
विश्वास यात्रा: 28 अप्रैल 2010
सेवा यात्रा: नौ नवंबर 2011
अधिकार यात्रा: 19 सितंबर 2012
संकल्प यात्रा: पांच मार्च 2014
संपर्क यात्रा: 13 नवंबर 2014
निश्चय यात्रा: नौ नवंबर 2016
विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा: 12 दिसंबर 2017
3 दिसंबर 2019: जल-जीवन-हरियाली यात्रा
यह भी पढ़ें- Ukraine Crisis: MBBS की तैयारी कर रहे सिवान के कई लड़के-लड़कियां यूक्रेन में फंसे, पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार