Assam Rifles Jawan Missing: समस्तीपुर में गंगा नदी में स्नान के दौरान मंगलवार (14 मई) की शाम असम राइफल्स के तीन जवाब डूब गए थे. दो को लोगों ने बचा लिया था जबकि तीसरे की तलाश दूसरे दिन बुधवार (15 मई) को भी जारी है. स्थानीय गोताखोर सहित एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है. लापता जवान की पहचान मिंटू राय के रूप में की गई है. लोगों का अनुमान है कि जवान पानी की लहर में बहकर पटना के इलाके में चला गया होगा क्योंकि नदी के दूसरी तरफ पटना जिला है.
मंगलवार की दोपहर चुनाव ड्यूटी के लिए आए हुए असम राइफल के तीन जवान मोहनपुर कैंप से निकलकर गंगा नदी में स्नान करने निकले थे. स्नान करने के दौरान तीनों गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. जवानों को पानी में डूबते देख स्थानीय लोगों ने पानी में कूदकर दो जवानों को बाहर निकाल लिया था. वहीं मिंटू का कुछ पता नहीं चल सका क्योंकि पानी का बहाव काफी तेज था.
रात में रोक दी गई थी तलाशी
घटना की सूचना पर पहुंचे पटोरी एसडीओ सहित स्थानीय थाने की पुलिस ने एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी. मंगलवार की देर शाम अंधेरा होने के बावजूद भी एसडीआरएफ की टीम डूबे जवान की तलाश में लगी रही. बावजूद उसका पता नहीं चल सका. रात में तलाशी रोक दी गई. अगले दिन फिर से शुरू हुई.
मिंटू के साथ गए दोनों असम राइफल्स के जवानों के अनुसार जौनपुर स्थित कैंप से तीनों पैदल ही 10 किलोमीटर दूर दियारा क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने के लिए निकले थे. कुछ दूर ट्रैक्टर और कुछ दूर पैदल चलने के बाद नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे. इसी दौरान वे लोग डूबने लगे तो वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें तो बचा लिया लेकिन एक जवान डूब गया.
इस संबंध में मोहनपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह से ही एक बार फिर से लापता जवान की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. हम लोग भी अपने स्तर से प्रयास में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Siwan Fire Broke Out: सीवान में भीषण आग लगने के बाद मकान गिरा, मलबे में दबने से दमकलकर्मी की मौत