Samastipur News: दोस्त की शादी में गए युवक की गोली मारकर हत्या, डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद
Samastipur News: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मोनू की शादी बेगूसराय जिले में तय थी. नौ मई को तिलक और 13 मई को शादी होनी थी. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में दोस्त की शादी में शामिल होने पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के चकमेहशी थाना क्षेत्र के चखेतर गांव की है, जहां बुधवार की रात शादी में बारात लगाने के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे के दोस्त की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान वारिसनगर थाना के रहुआ पश्चिमी वार्ड संख्या तीन निवासी शंभू ठाकुर के इकलौते बेटे प्रीतम भारद्वाज उर्फ मोनू (28 वर्ष) के रूप में हुई है.
एमआर का काम करता था शख्स
बताया जाता है कि मृतक दरभंगा में रहकर दवा कंपनी में एमआर का काम करता था. बीते दिनों वो अपने दोस्त नरेश ठाकुर के भांजे संतोष कुमार की शादी में शामिल होने घर आया था, जहां बारात में डांस के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर कुछ युवकों से विवाद हो गया. इसके बाद मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकाल कर उसके गर्दन में गोली मार दी.
अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई. बारातियों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चकमेहशी थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टुड्डू ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा भेज दिया.
अगले महीने होने वाली थी शादी
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के गांव में मातम छा गया. इकलौते कमाऊ बेटे के चले जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि मोनू की शादी बेगूसराय जिले में तय थी. 9 मई को तिलक व 13 मई को शादी होनी थी. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुड्डू ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस छानबीन में जुटी है. परिजन से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
Watch: तेजस्वी यादव को खुद कार तक छोड़ने आए CM नीतीश, दोनों ने सवालों से किया किनारा