Samastipur News: गैंगस्टर की तलाश में पहुंची पुलिस पर हमला, छीने AK-47 और मोबाइल, घंटों बाद हो सका बरामद
Attack on Bihar Police Tean: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक की घटना है. लोगों ने अपराधी समझकर पुलिस पर हमला कर दिया था. वैशाली जिला की पुलिस समस्तीपुर पहुंची थी.
समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक पर शुक्रवार की रात गैंगस्टर की तलाश में बिना नंबर की स्कॉर्पियो और सादे लिबास में पहुंची वैशाली जिला पुलिस पर लोगों ने अपराधी समझकर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान लोगों ने पुलिस के पास से एके-47 और साथ में दो मोबाइल फोन को भी छीन लिया. हालांकि पुलिस ने देर रात कुछ घंटों के बाद लावारिस हालत में इसे बरामद कर लिया. प्रभारी एसपी सह मुख्यालय एएसपी अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
घटना में दो सिपाही हुए जख्मी
वैशाली से आई पुलिस की टीम किसी गैंगस्टर की तलाश में बिना नंबर के उजले रंग की स्कॉर्पियो से सादे कपड़े में सोनवर्षा चौक के पास खड़ी थी. देर शाम लोगों ने उनकी गतिविधि को संदिग्ध समझा. इसके बाद अचानक उन पर हमला कर दिया. लोगों ने उनको बंधक बनाया और पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी से एके-47 छीनकर गायब कर दिया. घटना में वैशाली जिले की पुलिस के दो सिपाही मोहम्मद मंजूर आलम और प्रियांक कुमार पुष्पम जख्मी भी हुए हैं.
दोनों जवानों को कराया गया भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस में हड़कंप मच गया. मौके पर मुफस्सिल और नगर थाना की पुलिस पहुंची. टीम ने बंधक बने पुलिसकर्मियों को मुक्त कराते हुए जख्मी हुए जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद देर रात वैशाली जिले से भी पुलिस समस्तीपुर पहुंच गई. दोनों जिलों की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर लावारिस हालत में एके-47 को बरामद किया.
दो लोगों को हिरासत में लिया गया
साथ ही पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. उनसे अभी पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस मामले पर अभी तक कुछ भी बताने से पुलिस परहेज कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Balu Ghat Tender: बिहार में 23 बालू घाटों के लिए टेंडर शुरू, ऑनलाइन करें आवेदन, लास्ट डेट में सिर्फ चंद दिन