Samastipur Bank Loot: समस्तीपुर में 11 लाख रुपये की लूट, ग्राहक बनकर बैंक में घुसे थे बदमाश, एक महीने में तीसरी घटना
South Bihar Gramin Bank Loot: चार से पांच की संख्या में बदमाश पहुंचे थे. हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

समस्तीपुर: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने 11 लाख रुपये की लूट कर ली. एक महीने के अंदर ये दूसरी घटना है जब दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से लूट हुई है. ताजा मामला पूसा थाना क्षेत्र के महमदा गांव का है. हथियार के साथ बैंक में बदमाश ग्राहक बनकर घुसे. इसके बाद करीब 11 लाख रुपये लूटकर चलते बने. मिलान के बाद सही आंकड़े का पता चलेगा कि कुल कितने रुपये की लूट हुई है. अनुमान के मुताबिक 11 लाख रुपया बताया जा रहा है.
बताया गया कि बैंक के कर्मचारी और ग्राहक अपने-अपने काम में व्यस्त थे. इसी दौरान दो बाइक से चार से पांच की संख्या में हेलमेट लगाकर बदमाश बैंक के अंदर घुसे. हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बना लिया. देखते ही देखते लूटपाट शुरू कर दी. बैंक के चेस्ट और कैश काउंटर से लगभग 11 लाख रुपये लूट कर मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले.
घटना की जांच के लिए खुद पहुंचे एसपी
सूचना के बाद एसपी विनय तिवारी भी खुद बैंक पहुंचे. बैंक के कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली. बैंक लूट की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर सदर डीएसपी शेहबान हबीब फाखरी, पूसा थानाध्यक्ष सीमा कुमारी, डीआईयू की टीम सहित पुलिस के वरीय अधिकारी बैंक पहुंचे. बैंक के अंदर और बाहर के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जाएगी.
इसके पहले भी हो चुकी है घटना
बता दें कि इसी महीने एक मार्च को हथियार के बल पर बदमाशों ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लगभग 9 लाख 45 हजार रुपये लूटे थे. कैशियर और क्लर्क के साथ मारपीट की गई थी. 15 मार्च को भी बेखौफ बदमाशों ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से गन प्वाइंट पर लगभग 20 लाख की लूट की थी. आज शुक्रवार को फिर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लूट हुई. तीनों घटनाओं में अलग अलग ब्रांच से लूट की गई है.
इस संबंध में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि ग्रामीण बैंक की शाखा में लूट हुई है. लूट की रकम दस से ग्यारह लाख रुपये बताई जा रही है. चार की संख्या में बदमाश पहुंचे थे. बैंक में कोई गार्ड नहीं था. एक महीने में तीनों ग्रामीण बैंक में हुई लूट के लिए एसआईटी गठित की गई है. सभी घटनाओं को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें- Motihari News: जमीन विवाद में खूनी खेल, मोतिहारी में भाई ने भाई को मारी गोली, 4 लोगों को हिरासत में लिया गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

