Samastipur News: समस्तीपुर में रील्स बनाने के दौरान रविवार (30 जून) को तीन किशोर बूढ़ी गंडक में डूब गए. इसमें एक की मौत हो गई, वहीं दो लापता हैं. मामला समस्तीपुर शहर के धर्मपुर पासवान चौक के पास बूढ़ी गंडक नदी का है. एक साथ तीन किशोर के डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया. देखते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई.


लापता तीनों किशोरों की पहचान न्यू कॉलोनी धर्मपुर के फैजान, लकी व समीर के रूप में की गई है. एसडीआरएफ की टीम ने एक किशोर को पानी से बाहर निकाला, हालांकि उसकी मौत हो गई थी. मृतक किशोर की पहचान न्यू धर्मपुर कॉलोनी के मो. जाहिद के पुत्र लकी के रूप में की गई है.


नदी में रील्स बनाने के लिए उतरे थे चार किशोर


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की शाम चार किशोर बूढ़ी गंडक नदी में रील्स बनाने पानी में उतरे थे. तीन डूब गए वहीं चौथा वीडियो शूट कर रहा था. इसी दौरान तीन किशोर जो शूट करवा रहे थे वो गहरे पानी में चले गए और डूब गए. इसके बाद वीडियो बना रहे चौथे लड़के ने हल्ला किया.


मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय नगर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय गोताखोर की मदद से तीनों को ढूंढने का प्रयास किया. साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई. काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने एक किशोर के शव बाहर निकाला, जिसकी पहचान लकी के रूप में की गई. जबकि दो की खोज जारी है.


थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी में सभी लड़के पानी में घुसकर रील्स बना रहे थे. इसी दौरान तीन किशोर के डूब जाने की सूचना मिली थी. एसडीआरएफ की मदद से एक किशोर का शव निकाला गया है जबकि दो की खोज जारी है. किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद न्यू कॉलोनी धर्मपुर में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें- Motihari Crime: मोतिहारी में भाई ने दी बहन को खौफनाक सजा, 25 बार चाकू से गोदा और मार डाला, कहा- 'इज्जत का था सवाल'