Farmer Shot Dead in Samastipur: समस्तीपुर में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर समस्तीपुर में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है. पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर वार्ड संख्या 17 का है. गुरुवार (14 मार्च) की देर रात बदमाशों ने दरवाजे के पास सो रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


मृतक की पहचान जितवारपुर चौथ बोतल टोला निवासी हरिश्चंद्र राय ऊर्फ बतहु राय (50 वर्ष) के रूप में की गई है. वह किसान था. इधर घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.


खाना खा कर सो गया था किसान


हत्या की इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. इस घटना को लेकर मृतक हरिश्चंद्र राय ऊर्फ बतहु राय के भाई दिनेश राय ने बताया कि रात में खाना खाकर दरवाजे के पास उनका भाई सो गया था. सुबह छह बजे घर के लोग जब उसे चाय देने के लिए गए तो देखा कि पूरा शरीर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. उसके सिर में दो गोली मारी गई है.


घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं


वहीं ग्रामीण राजीव कुमार का कहना था कि सुबह हम लोगों को इसकी जानकारी मिली कि रात में उन्हें गोली मार दी गई है. अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Begusarai Murder: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, इस तीन एंगल से जांच में जुटी पुलिस