समस्तीपुर: पुलिस के डर से नदी में कूदे एक युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना मंगलवार (26 दिसंबर) दोपहर की है. देर शाम में एसडीआरएफ ने युवक के शव को पानी से खोज कर निकाला. घटना से गुस्साए परिजनों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. डायल 112 गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. ईंट-पत्थर चलाकर शीशा आदि तोड़ दिया.
नदी किनारे साफ कर रहा था कपड़ा
मृतक युवक की पहचान धरमपुर बीस फुट्टा निवासी जगन्नाथ प्रसाद के पुत्र अप्पू कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना को लेकर बताया जाता है कि रेलवे पुल के पास मंगलवार की दोपहर स्नान करने गया अप्पू नदी किनारे कपड़ा साफ कर रहा था. इसी दौरान नगर थाना पुलिस की हॉक्स टीम कुछ लोगों को खदेड़ रही थी. यह देख वह भी नदी में कूद गया जिससे वह गहरे पानी में डूब गया.
पुलिस चाहती तो बच जाता युवक
घटना की सूचना पर जुटे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. स्थानीय पुलिस ने शव की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. लोगों का कहना था कि आसपास मंदिर पर बैठे लोगों को आए दिन पुलिस परेशान करती रहती है जिस कारण डर से युवक भी नदी में कूद गया. लोगों को आक्रोश इस बात को लेकर भी था कि डूब रहे युवक को बचाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया. पुलिस चाहती तो उसे बचाया जा सकता था.
आक्रोशित लोगों का यह भी कहना था कि शराब और शराबी को खोजने के बहाने पुलिस आम लोगों को भी परेशान करती है. सूचना के बाद करीब दो घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची. एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस रोजाना चेकिंग करती रहती है. सूचना है कि युवक स्नान करने गया था और नदी किनारे कपड़ा साफ कर रहा था. इसी दौरान वह नदी में कूद गया. मामले की जांच की जा रही है. विधि व्यवस्था की समस्या हुई थी, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रित है.
यह भी पढ़ें- Bihar: सांसद अजय निषाद की बहन के घर के बाहर अज्ञात ने की बमबाजी, क्या दहशत फैलाने की थी मंशा?