समस्तीपुर: तंत्र-मंत्र विद्या के चक्कर में समस्तीपुर में एक तांत्रिक ने नौ महीने की मासूम बच्ची का गला काट दिया. घटना के बाद बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. चिकित्सक डॉक्टर शिव शंकर मंडल ने बताया कि करीब डेढ़ इंच तक बच्ची का गर्दन कटा है. इधर घटना को लेकर लोगों ने बच्ची की मां पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.


ऐसे हुआ मामले का खुलासा


घटना शिवाजीनगर प्रखंड के हथोड़ी थाना क्षेत्र के पूर्णिमा धरमपुर गांव की है. महिला तंत्र विद्या सीखने के लिए तांत्रिक विशन देव सिंह को अक्सर घर पर बुलाती थी. शनिवार (8 अप्रैल 2023) को भी तांत्रिक आया था. उसी दिन उसने महिला की बच्ची का गला धारदार चीज से काटा था. इसके बाद बच्ची को लेकर उसकी मां पीएचसी पहुंची. यहां मासूम की गंभीर हालत को देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तब महिला ने सब बताया.


तांत्रिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार


इस मामले में पुलिस ने रविवार (9 अप्रैल 2023) को तांत्रिक विशन देव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक साल पहले भी तांत्रिक ने महिला के बड़े बेटे का गला रेता था. उसकी मौत हो गई थी. हालांकि यह मामला दब गया और प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. लोगों ने बताया कि बच्ची जीवित थी इसलिए उसे पीएचसी में ले गए ताकि मामला दब जाए लेकिन पुलिस को जानकारी हो गई और फिर अस्पताल पहुंचकर महिला का बयान दर्ज किया.


महिला का पति बाहर नौकरी करता है. घर पर उसकी पत्नी अकेली रहती है. लोगों ने बताया कि महिला जादू-टोना सीखने के चक्कर में नव टोला गांव निवासी तांत्रिक विशन देव सिंह को बराबर घर पर बुलाती है. इधर, महिला का कहना है कि तांत्रिक उसके यहां आता-जाता था. पैसे की मांग करता था. पैसे देने में जब उसने असमर्थता जताई तो उसने कहा कि वह उसकी बच्ची को मार डालेगा.


महिला का आरोप है कि पैसा नहीं देने के कारण ही उसकी बच्ची का तांत्रिक ने गला काटा है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि बच्ची का उपचार कराया जा रहा है. पूर्व में भी महिला के बच्चे का गला काटे जाने की बात बताई गई है, लेकिन इसका कोई साक्ष्य नहीं मिला है. तांत्रिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Iftar Party: पैदल ही पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, देखते ही चिराग ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद