समस्तीपुरः बिहार के एक अनोखे शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अनोखा इसलिए कि उसने बच्चों को लू से बचाने के लिए जिस तरीका को अपनाया है वो काफी शानदार है. यही वजह है कि समस्तीपुर के शिक्षक वैद्यनाथ रजक अपने पढ़ाने के तौर-तरीकों को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बार उन्होंने बच्चों को गाने के जरिए यह पढ़ा दिया कि लू से कैसे बचना है.
उनका गाना बॉलीवुड के गाने 'जब दिल न लगे दिलदार' के तर्ज पर है. इसके बोल हैं, 'ना जाना ना जाना, जब धूप रहे खूब तेज, तो बाहर ना जाना, खुद को रखना घर में सहेज की बाहर मत जाना.' इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को समझाने के लिए क्लास में छाता भी रखा है और गले में पानी का बोतल लटकाया है. इसके जरिए वे बच्चों को समझा रहे हैं कि धूप में छाता लेकर चलना है और पानी भी पीना है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: केबिन में बुलाकर महिला के प्राइवेट पार्ट्स को छूता है यह DPRO, कहता है- मेरे लिए इतना नहीं कर सकती हो...
'सुरक्षित शनिवार' के तौर पर दी जाती है जानकारी
शिक्षक वैद्यनाथ रजक का दो वीडियो जिसमें एक भीषण गर्मी के वर्तमान दौर में बच्चे लू से कैसे बचें और क्या-क्या सावधानी बरतें उसे गीत के माध्यम से उन्होंने प्रस्तुत किया है. वहीं दूसरे वीडियो में आपदा के समय कैसे सुरक्षित रहें जिसको लेकर प्रत्येक शनिवार को 'सुरक्षित शनिवार' के तौर पर आपदा से संबंधित विषय पर जानकारी दी जाती है.
शिक्षक वैद्यनाथ रजक समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह में कार्यरत हैं. यह तब चर्चा में आए थे जब वह जमीन पर पढ़ाने के तौर तरीके से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था. पढ़ाई के तौर तरीके से लेकर आपदा के समय कैसे बचाया जाए इसको लेकर खासतौर पर बच्चों को यह प्रशिक्षित भी करते हैं.
यह भी पढ़ें- लिथारा खुदकुशी मामलाः कोच रवि सिंह के खिलाफ मामला दर्ज, केरल के सीएम ने नीतीश कुमार से की निष्पक्ष जांच की मांग