समस्तीपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिश करने के बाद भी अपराध कम नहीं हो रहा है. जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल बैंक की शाखा से सोमवार को अपराधियों ने लगभग 65 लाख रुपये की लूट (Bank Robbery) की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.


पकड़े गए अपराधी की लोगों ने कर दी पिटाई


मामला जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के ऐरौत गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बैंक खुलते ही तीन अलग-अलग बाइक से पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे. बैंक पर धावा बोलकर 65 लाख रुपये से अधिक की लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, इस दौरान लोगों की भीड़ जुटता देख अपराधी फरार होने लगे. भाग रहे अपराधियों में एक को लोगों ने पीछाकर मुरादपुर गांव के पास पकड़ लिया. लोगों ने उसे पोल से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.


पकड़े गए अपराधी से पूछताछ में जुटी पुलिस

वहीं, पकड़े गए अपराधी के पास के लूट के करीब 10 लाख रुपये और एक कट्टा बरामद हुआ है. पकड़े गए अपराधी की अभी पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस ने कड़ी मशक्क़त के बाद पकड़े गए अपराधी को लोगों के चंगुल से छुड़ाते हुए अपने कब्जे में लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है. इस मामले को लेकर डीएसपी का कहना है कि कितनी राशि की लूट हुई है ? इसका मिलान किया जा रहा है. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें: Bihar Road Accident: हादसों का सोमवार! मोतिहारी, कैमूर, रोहतास में रोड एक्सीडेंट में 3 की मौत, 45 लोग घायल