समस्तीपुर: जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख गांव के पास का है, जहां बुधवार की रात बेखौफ अपराधियों ने पूर्व जिला पार्षद सदस्य के पति और प्रॉपर्टी डीलर शिव शंकर राय को गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं, बंगरा थाना के चांदनी चौक के पास अपराधियों ने एक अज्ञात युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. 


फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र 22 से 25 वर्ष बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने गुरुवार की सुबह शव मिलने की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. मृतक के शव के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


गोली लगने से नहीं हुई है युवक की मौत


घटना की सूचना पर पहुंचे बंगरा थाना के एएसआई का कहना था कि युवक की मौत गोली लगने से नहीं हुई है. शव के पास एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.


ये भी पढ़ें- Jamui News: जमुई में ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्रा के साथ गैंगरेप, जंगल में उठा ले गए पांच दरिंदे, लड़की की स्थिति गंभीर


प्रॉपर्टी डीलर की हालत गंभीर


इधर, प्रॉपर्टी डीलर सह पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंकू देवी के पति शिव शंकर राय की हालत भी गंभीर बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. बता दें कि शिव शंकर राय बुधवार की रात को अपने घर के बाहर मोबाइल पर किसी से बात करते हुए घूम रहे थे. इसी दौरान पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें तीन गोली उनके सीने और मुहं में जा लगी.


मामला प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़ा होने की आशंका


घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. इस संबंध में एसपी हृदय कांत ने बताया कि मामला प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़ा हुआ भी हो सकता है. पुलिस हर बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.


एक सप्ताह में कुल सात लोगों की हुई हत्या


बता दें कि जिले में बीते एक सप्ताह के अंदर बदमाशों ने एक के बाद एक कुल सात लोगों की गोली मारकर हत्या की है. वहीं, जिले में लगातार बढ़ रहे आपराधिक वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और पुलिस शराब खोजने में लगी हुई है.


ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पुरानी रंजिश में मां-बेटी को पड़ोसियों ने पीटा, साक्ष्य दिखाने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR