Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना आम हो गई है. अभी ताजा मामला मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव से सामने आया है. जहां शनिवार को देर रात जमीन विवाद में दो पटीदार के बीच पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट के बाद गोलीबारी की गई. गोलीबारी में दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक की पहचान तपेश्वर सिंह के पुत्र नवीन सिंह (42 वर्ष) और अजय सिंह के पुत्र गौरव कुमार सिंह उर्फ गोलू (24 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के सीने और सिर में 2-2 गोलियां लगी है. वहीं मृतक गौरव के भाई सौरभ कुमार के जबड़े में गोली लगी है. उसका इलाज पटना के पीएमसीएच में जारी है. इधर घटना के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस बल को गांव में तैनात किया गया है.
गोलियों की आवाज से गूंजा गांव
घटना को लेकर बताया जाता है कि नवीन सिंह और गौरव सिंह के बीच डेढ़ दशक से भूमि विवाद चल रहा था. शनिवार को दिन में उसी विवाद को लेकर बहस हुई थी. गौरव के भगीना की शनिवार को छठी थी. जिसके कारण उसका परिवार चुप रह गया. रात 11. 30 बजे छठी का भोज खत्म होने के बाद दोनों पक्षों में फिर से गाली-गलौज के बाद हाथापाई होने लगी. दोनों अपने-अपने घर से निकलकर आ गए और एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया. दोनों पक्षों ने आधा दर्जन से अधिक गोली चलाई. जिससे रात के अंधेरे में गांव गोलियों की आवाज से रह-रहकर गूंजता रहा.
15 साल पहले भी 2 लोगों की हुई थी मौत
ग्रामीणों ने बताया कि 15 साल पहले भी दोनों पक्ष में जमीन विवाद को ही लेकर गोलीबारी हुई थी. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर चाकू से भी हमला किया था. जिसमें चाकू लगने से विनय सिंह और दिलीप सिंह की मौत हो गई थी. इस बार जमीन के सर्वे की प्रक्रिया शुरू होने के बाद दोनों पक्ष में एक बार फिर तनाव गहरा गया था. जिसका परिणाम बीती रात गोलीबारी के रूप में सामने आया है.
मामले पर क्या बोली पुलिस
इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस गांव गई थी. जहां मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में ही कैंप कर रही है. घटना को लेकर आगे की कारवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने 'माई-बहन मान' योजना को लेकर लालू यादव परिवार को घेरा, कहा- ‘15 साल देखा है...’