समस्तीपुर में डॉक्टर ने 2 दोस्त के साथ नर्स के साथ की रेप करने की कोशिश, चिकित्सक का काटा प्राइवेट पार्ट
Samastipur News: समस्तीपुर में डॉक्टर संजय ने नर्स से छेड़छाड़ का प्रयास किया. विरोध में नर्स ने ब्लेड से डॉक्टर को घायल कर दिया. पुलिस ने डॉक्टर और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है.
![समस्तीपुर में डॉक्टर ने 2 दोस्त के साथ नर्स के साथ की रेप करने की कोशिश, चिकित्सक का काटा प्राइवेट पार्ट Samastipur doctor along with his two friends tried to molestation nurse cut off doctor private part ann समस्तीपुर में डॉक्टर ने 2 दोस्त के साथ नर्स के साथ की रेप करने की कोशिश, चिकित्सक का काटा प्राइवेट पार्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/a27d4748cc9e2a7eac88798b8c6226a51726152204166624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: समस्तीपुर में डॉक्टर ने अपने दो दोस्त के साथ मिलकर बुधवार की रात हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स से रेप करने की कोशिश की तो बचाव में नर्स ने ऑपरेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले ब्लेड से डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया. इसके बाद नर्स किसी तरह हॉस्पिटल से भागकर अपनी जान बचाते हुए पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी डॉक्टर को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया और दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस कांड का खुलासा गुरुवार को सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में करते हुए किया.
आरोपी डॉक्टर की पहचान बेगूसराय जिला के तेघरा थाना क्षेत्र निवासी स्व० रामभजन सिंह के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. वहीं, डॉक्टर के दोस्त की पहचान वैशाली जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के दीघा फतेहपुर निवासी भख्खन प्रसाद गुप्ता के पुत्र सुनील कुमार गुप्ता व समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर सरसौना निवासी राजेश्वर सिंह के पुत्र अवधेश कुमार के रूप में हुई है.
मामले एसडीपीओ का आया बयान
एसडीपीओ ने बताया कि 11 सितंबर की रात डायल 112 के माध्यम से मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी को घटना की सूचना मिली. उन्होंने इस सूचना को वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया. मामले की गंभरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने मुसरीघरारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम पीड़ित नर्स के पास पहुंची तो वह जनेर के खेत में छुपी हुई पाई गई.
पीड़िता ने बताई पूरी आपबीती
पूछताछ के क्रम में पीड़िता ने बताया कि वह बीते 10-15 महीने से आरबीएस हेल्थ केयर सेंटर (निर्माणाधीन हॉस्पीटल) में रहकर काम करती थी. बुधवार की रात हॉस्पीटल में कोई मरीज नहीं था. उस दिन डॉक्टर एवं दो अन्य व्यक्ति शराब पी रहे थे उसके बाद उसे बुलाया और सभी साथ मिलकर अप्रिय घटना करने का प्रयास करने लगे. बचाव में उसने हाथ में लिए ऑपरेशन में प्रयुक्त होने वाले ब्लेड से डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट पर प्रहार की. इस हमला के बाद तीनों ने उसे छोड़ दिया. गेट का ताला खोलकर वह भाग निकली. वहीं, डॉक्टर के साथी ने उसका पीछा भी किया, लेकिन खेत में छुपकर पुलिस को इस घटना की उसने जानकारी दी.
मौके पर कई सामान बरामद- पुलिस
एसडीपीओ ने बताया कि पीड़िता से जानकारी मिलने के बाद पुलिस के ने आरबीएस हेल्थ केयर सेंटर पहुंचकर आधा बोलत शराब, एक कार, पीड़िता के प्रयुक्त किए गए ब्लेड, एक लुंगी, एक बेडसीट, एक पैंट (तीनों पर खून लगा हुआ) और तीनों का मोबाइल फोन जब्त किया गया. शराब को लेकर अलग से कांड दर्ज किया जा रहा है. जख्मी डॉक्टर का इलाज कराया गया है. गिरफ्तारी के बाद तीनों ने अपराध भी स्वीकार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढे़ं: Jitan Ram Manjhi: 'ऐसे को देशद्रोही घोषित करना चाहिए', राहुल गांधी पर भड़के जीतन राम मांझी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)