समस्तीपुर: सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने उतरे पांच मजदूर बेहोश हो गए. घटना पूसा थाना क्षेत्र की हरपुर महमदा पंचायत स्थित वार्ड संख्या दो की है. बुधवार (20 सितंबर) को 10 फीट गहरे निर्माणाधीन शौचालय टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान एक मजदूर अंदर दब गया. उसको बचाने गए चार मजदूर भी उसी में फंस गए. इसके बाद सभी मजदूरों को फंसता देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में दीवार को तोड़कर सबको बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं रास्ते में ही एक मजदूर की मौत हो गई.


बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर


मृतक की पहचान महमदा पंचायत के ही हरिहर ठाकुर के 40 वर्षीय पुत्र अमरजीत ठाकुर उर्फ दसई ठाकुर के रूप में की गई है. बाकी चार मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. वहीं घायल मजदूरों के परिजन अस्पताल पहुंचकर सभी का हाल जानने में जुटे थे.


दम घुटने की वजह से हुआ हादसा


दम घुटने की वजह से यह घटना हुई है. बेहोश मजदूर का इलाज कर रहे अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक मजदूर की मौत हो चुकी थी. बाकी चार मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है. इसमें दुलारी पंडित के पुत्र रामदास पंडित, रामदास पंडित के पुत्र संजय कुमार, बालेश्वर पंडित के पुत्र रंजीत पंडित, एवं मो. मुमताज के पुत्र मो इरशाद शामिल हैं.


फिलहाल सभी मजदूर खतरे से बाहर बताए गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पूसा थाने के दारोगा मायाशंकर सिंह और वैनी ओपी के अध्यक्ष मो. तारिक अनवर भी पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Vigilance Unit Raid: बांका के विद्युत कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला