समस्तीपुर: कल्याणपुर के कलौंजर पंचायत में फैला बाढ़ का पानी, लोगों को हो रही परेशानी
बाढ़ के कारण जगह-जगह सड़कों पर 3 से 4 फीट जलजमाव हो गया, जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
समस्तीपुर: नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद एक बार फिर से नदियां उफान पर हैं. समस्तीपुर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला सहित अन्य नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. बागमती नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण कल्याणपुर प्रखंड के कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है.
निजी नाव का सहारा ले रहे लोग
बाढ़ के कारण जगह-जगह सड़कों पर 3 से 4 फीट जलजमाव हो गया, जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक इस इलाके में नाव की व्यवस्था भी नहीं कराई गई है. लोगों को आवाजाही के लिए निजी नाव का सहारा लेना पड़ रहा है, जिसके लिए उन्हें रुपए देने पर रहे हैं.
प्रशासन कर रही यह दावा
हालांकि जिला प्रशासन कल्याणपुर प्रखंड में दोबारा आई बाढ़ को लेकर नौ नाव चलाने का दावा कर रही है. लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. बाढ़ की वजह से कलौंजर पंचायत में रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों व उनके मवेशियों के लिए खाने-पीने की समस्या उतपन्न हो गई है.