Samastipur Loot: समस्तीपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 10 लाख रुपये की लूट, 5 बदमाशों ने 5 मिनट में दिया घटना को अंजाम
घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है. हथियारबंद बदमाश दो मोबाइल फोन और तीन टैब भी साथ लेकर गए हैं. जाते-जाते एक राउंड हवाई फायरिंग भी की.
![Samastipur Loot: समस्तीपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 10 लाख रुपये की लूट, 5 बदमाशों ने 5 मिनट में दिया घटना को अंजाम Samastipur Loot: 10 lakh rupees looted from Utkarsh Small Finance Bank Samastipur ann Samastipur Loot: समस्तीपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 10 लाख रुपये की लूट, 5 बदमाशों ने 5 मिनट में दिया घटना को अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/dc09bfaee556af09f95b15db6f5d5752_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लगभग 10 लाख रुपये की लूट हुई है. बुधवार सुबह बैंक खुलने के बाद पांच की संख्या में आए बदमाशों ने इस घटना को पांच मिनट में अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है. हथियारबंद बदमाश दो मोबाइल फोन और तीन टैब भी साथ लेकर गए हैं. जाते-जाते एक राउंड हवाई फायरिंग भी की.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश बैंक पहुंचे और कर्मियों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू हुई है. कोनैला जेल रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक खुलते ही दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में पहुंचे थे. खाता खुलवाने के नाम पर कैशियर और प्रबंधक से गन प्वाइंट पर मारपीट करते हुए बोल्ट में रखा 9 लाख 79 हजार 171 रुपये ले लिए. वहीं, कर्मियों से दो मोबाइल फोन, तीन टैब लूटकर आराम से भाग निकले.
यह भी पढ़ें- Bihar Beltron Jobs: बेल्ट्रॉन के नाम पर फर्जी साइट से धोखाधड़ी, कहीं आपने भी तो नहीं किया आवेदन? जानें पूरा मामला
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जिले के सभी थाने को इसकी जानकारी दी और घेराबंदी करवाई गई. इस दौरान पुलिस को सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव से सड़क किनारे बैंक से लूट के तीनों टैब मिले. एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज है. जांच की जा रही है. लूट के तीनों टैब सड़क के किनारे से पुलिस को मिले हैं. जल्द सबको पकड़ लिया जाएगा.
शाखा प्रबंधक ने क्या कहा?
शाखा प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि सुबह बैंक में कुछ ग्राहक खाता खुलवाने के नाम पर पहुंचे. इसी दौरान महिला स्वीपर भी सफाई के लिए पहुंची. इसी बीच उनमें से दो लोग पहुंचे और खाता खुलवाने की बात करने लगे. सभी को अकाउंट ओपनिंग अधिकारी के पास भेजा गया. इसी दौरान तीन अन्य लोग घुस गए और गन प्वाइंट पर मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)