समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में घर में घुसकर लूटपाट और महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना अंगारघाट थाना क्षेत्र की है. बुधवार की देर रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं लूटपाट का विरोध करने पर वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या भी कर दी है. वारदात को लेकर इलाके में दहशत फैल गई है. लोग डरे सहमे से हैं. पुलिस को मामले की सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. गुरुवार की सुबह से ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय में हत्या को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है.


पति ने गेट तोड़कर देखा तो पत्नी मृत पड़ी थी


मृतक की पहचान बिरनामा तुला वार्ड संख्या चार निवासी वीरेंद्र पांडेय की पत्नी 60 साल की प्रतिमा के रूप में हुई है. मामले की लूचना मिलने के बाद पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई हैं. वहीं घटनास्थल पर सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है. ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. प्रतिमा के पति वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि उनके दो घर हैं. एक स्कूल से पूरब और दूसरा स्कूल के करीब ही पड़ता है. वह दूसरे घर पर मालजाल के नजदीक थे. रात के लगभग एक बजे के करीब जब वह दूसरे घर वापस लौट और पत्नी को दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी तो उसने गेट नहीं खोली. इसके बाद वह बगल से अंदर की ओर गए तो देखा कि गेट टूटा हुआ था और महिला बेसुध थी.


पांच लाख की लूटपाट की पति ने कही बात


पति ने कहा कि अंदर की स्थिति को देखकर लगता है कि किसी बदमाश ने घर के अंदर लूटपाट करते हुए उसकी गला दबाकर हत्या कर डाली है. बगल में ही एक गमछा भी पड़ा हुआ था. बदमाशों ने उसकी पत्नी के नाक और गले की चेन के साथ-साथ घर में रखे नगद रुपए और पांच भर सोने-चांदी के आभूषण की भी लूटपाट की है. इसका मूल्य लगभग पांच लाख के आसपास है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्या ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी है. गृहस्वामी के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Married Woman Death: नवादा में हॉस्पिटल में महीनों जंग लड़ने के बाद विवाहिता की मौत, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप