समस्तीपुर: दूसरे चरण के तहत आज बिहार के 23 जिलों में नगर निकाय चुनाव हो रहा है. समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र से मेयर पद पर 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कई चर्चित चेहरे भी हैं जिसको लेकर यह चुनाव खास हो गया है. सवाल है कि कौन होगा समस्तीपुर का किंग मेकर? नगर निकाय चुनाव किसी भी दलीय आधार पर नहीं हो रहा है जबकि कई उम्मीदवार किसी न किसी पार्टी से सीधे जुड़े हुए हैं.
हालांकि इस चुनाव में पार्टियां सीधे तौर पर किसी भी उम्मीदवार को अपना समर्थन नहीं दे रही हैं लेकिन कई उम्मीदवारों को पर्दे के पीछे से शहर के जाने-माने शख्सियतों का समर्थन है. शहर के कुछ शख्सियत खुद के किंग मेकर होने का दावा भी करने लगे हैं, लेकिन जनता का मूड क्या होगा यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा.
सबसे चर्चित चेहरा संध्या हजारी
समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के 47 वार्ड के एक लाख 78 हजार 438 मतदाता जिनमें 94 हजार 826 पुरुष और 83 हजार 932 महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र से मेयर पद पर 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सबसे कम उम्र की प्रत्याशी काजल कुमारी हैं. वहीं सबसे चर्चित चेहरा बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी हैं. कांग्रेस की नेता अनिता राम के अलावा बीजेपी के कृष्ण बालक की पत्नी कविता कुमारी भी चुनाव मैदान में हैं.
महेश्वर हजारी ने अपनी पत्नी के लिए खुद घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगे हैं. बीते कई दिनों से समस्तीपुर में ही वह कैंप कर मतदाता को रिझा रहे हैं. पत्नी को मेयर बनाकर महेश्वर हजारी आगामी लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर सीट से अपनी दावेदारी सरल बना सकते हैं.
वहीं कांग्रेस की नेता और पूर्व नगर परिषद की सभापति रह चुकीं अनीता राम भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. अनिता राम का भी पारिवारिक इतिहास राजनीतिक रहा है. जिले की चर्चित नेता के रूप में उन्हें लोग जानते हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी के कई नेताओं को भी अनिता राम के चुनाव प्रचार में वोट मांगते देखा गया है. पर्दे की पीछे से कई बीजेपी नेता प्रचार कर रहे हैं.
बीजेपी नेता कृष्ण बालक की पत्नी कविता कुमारी भी चुनाव मैदान में हैं. हालांकि पार्टी खुलकर उनके समर्थन में प्रचार नहीं कर रही है. कविता कुमारी की सास समस्तीपुर प्रखंड प्रमुख रह चुकी हैं जबकि सुनीता देवी के चुनाव प्रचार में युवाओं का हुजूम है. पर्दे के पीछे से जिले के कई चर्चित चेहरे सुनीता देवी के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं.
सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं काजल
समस्तीपुर नगर निगम चुनाव में मेयर पद की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी काजल कुमारी ने भी घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगा था. काजल कुमारी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर नर्सिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- Patna Mayor Election: पटना में मेयर पद के 32 उम्मीदवार, जीत के रेस में हैं कई दावेदार, कुछ तो दूर-दूर तक नहीं