Samastipur SHO Death: शहीद दारोगा के घर अररिया में मातम, चार भाइयों में सबसे छोटे थे नंदकिशोर, अंतिम संस्कार आज
SHO Nandkishore Yadav Death: सोमवार की रात मोहनपुर एसएचओ को यह सूचना मिली कि मवेशी चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे हुए हैं. यहीं बदमाशों ने गोली मार दी थी.
![Samastipur SHO Death: शहीद दारोगा के घर अररिया में मातम, चार भाइयों में सबसे छोटे थे नंदकिशोर, अंतिम संस्कार आज Samastipur Mohanpur SHO Nandkishore Yadav Martyr Weeds at his House in Araria Funeral Today ann Samastipur SHO Death: शहीद दारोगा के घर अररिया में मातम, चार भाइयों में सबसे छोटे थे नंदकिशोर, अंतिम संस्कार आज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/30d529131ce376ecea817c87a72ca90d1692160434990169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अररिया: समस्तीपुर के मोहनपुर के एसएचओ नंदकिशोर यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार (15 अगस्त) की देर रात अररिया स्थित उनके घर पहुंचा. समस्तीपुर की पुलिस पार्थिव शरीर को लेकर पहुंची जिसके बाद कोहराम मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. नंदकिशोर यादव अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के दिघली गांव के रहने वाले थे. चार भाइयों में सबसे छोटे थे. 2009 बैच में अवर निरीक्षक के पद पर इनकी नियुक्ति हुई थी. राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार होगा.
नंदकिशोर यादव के दो बेटे हैं. एक नौ साल का हर्ष और दूसरा छह साल का यश है. एक महीने पहले ही गांव आए थे. ग्रामीणों के अनुसार वे काफी मिलनसार थे. गांव के युवाओं को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित करते थे. शहीद नंदकिशोर की शहादत की सूचना के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पलासी थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी दिघली गांव पहुंचकर परिवार से मिले. ढांढस बंधाया.
मुआवजे के साथ नौकरी देने की मांग
अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने नंदकिशोर यादव की शहादत पर कहा कि बिहार में जंगलराज वाले इस शासनकाल में कोई सुरक्षित नहीं है. घटना पर कड़ा दुख व्यक्त किया और शहीद हुए अररिया के लाल नंदकिशोर यादव के परिवार को मुआवजा के साथ नौकरी देने की मांग की. कहा कि वह शहीद परिवार के साथ हैं. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
क्या है पूरा मामला?
समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी क्षेत्र में पिछले कई माह से मवेशी चोरी की घटना लगातार हो रही थी. जांच के लिए समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने इसकी जिम्मेदारी दी थी. सोमवार (13 अगस्त) की रात मोहनपुर एसएचओ को यह सूचना मिली कि मवेशी चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे हुए हैं.
नंदकिशोर यादव पड़ोसी थाने को सूचना देकर खुद मौके के लिए रवाना हो गए. मौके से तीन तस्करों को पकड़ा, एक ट्रक और एक पिकअप वैन पर लदे मवेशी को भी जब्त किया गया. पूछताछ के क्रम में कई अहम सुराग मिलने के बाद दलबल के साथ वे पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए पांच से छह की संख्या में बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से वह घायल हो गए. घायल अवस्था में पहले बेगूसराय और फिर नाजुक स्थिति देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. पटना आईजीआईएमएस में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Survey Result: बिहार में बिगड़ सकता है NDA का गणित! महागठबंधन को बढ़त? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)