Samastipur Hatya: समस्तीपुर में ऑटो में सो रहे दिव्यांग के सिर में मारी गोली, परिजन बोले- पुलिस मुखबिरी के कारण हुई हत्या
Bihar Crime News: शनिवार रविवार की दरमियानी रात दो बजे के आसपास की घटना है. पुलिस ने एक युवक को कुछ समय पहले शराब के साथ पकड़ा था. परिजन का कहना रहा कि मृतक युवक ने ही उनको जानकारी दी थी.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक दिव्यांग के सिर में बदमाश ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. परिजनों का कहना है कि शख्स पुलिस के लिए शराब की मुखबिरी करता था और यही उसकी हत्या का कारण बनी है. मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव का है. शनिवार की देर रात करीब दो बजे के आसपास बाइक सवार हथियारबंद बदमाश ने चालक को उसके ही ऑटो में सोने के दौरान गोली मारी है. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
ऑटो में सोने के दौरान हुई हत्या
मृतक की पहचान पटपारा उत्तर वार्ड संख्या तीन निवासी रामाकांत शर्मा के पुत्र मनीष कुमार शर्मा (25 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना का कारण शराब की मुखबिरी करना बताया जा रहा है. मृतक मनीष ऑटो चलाकर अपना जीवन बसर करता था. देर रात दो बजे के आस पास वह घर के बाहर अपनी ऑटो में सो रहा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर बदमाश पहुंचा और मनीष के सिर में नजदीक से गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उधर, गोली की आवाज पर जब परिजन घर के बाहर निकलते तब तक बदमाश बाइक से फरार हो चुका था.
शराब के साथ पकड़े गए शख्स के भाई पर शक
परिवार के लोगों का कहना है कि उन्होंने बाइक से एक युवक को हाथ में पिस्टल लेकर भागते हुए देखा था. इसके बाद मामले की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक शख्स के पिता रामाकांत शर्मा और भाई सोनू कुमार शर्मा का कहना है कि आज से छह दिन पूर्व गांव का एक युवक शिवम कुमार खगड़िया में शराब के साथ पकड़ा गया था. इसके बाद उसके परिजनों को शक था कि पुलिस के लिए मुखबिरी का काम मनीष ने किया है. शिवम अभी जेल में है.
पुलिस दर्ज कर रही परिजनों का बयान
मनीष के पिता और भाई ने आरोप लगाया है कि शिवम के भाई मणिकांत ने इस घटना को अंजाम दिया है. मणिकांत को लोगों ने हाथ में पिस्टल लेकर भागते हुए भी देखा था. इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप पाल ने फोन पर बताया कि शव को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों का बयान लिया जा रहा है. परिजनों ने शराब को लेकर मुखबिरी करने के कारण हत्या की बात बताई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में मंडप सजाने वाले शख्स की 4 गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम