Samastipur News: हथियार के बल पर बैंक में 2.50 लाख की लूट, होमगार्ड का फोड़ा सिर, ग्राहक महिला के गले से छीनी चेन
Bihar Crime News: शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम स्थित एसबीआई बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बैखोफ बदमाशों ने शनिवार को हथियार के बल पर दिनदहाड़े बैंक में लूटपाट की है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम स्थित एसबीआई बैंक से ढाई लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए. वहीं विरोध करने पर बैंक में तैनात होमगार्ड जवान को बट से मारकर जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने बैंक में मौजूद महिला व पुरुष ग्राहकों से लूट की घटना को भी अंजाम दिया. बदमाश कई राउंड फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए.
हथियार के बल पर ढाई लाख की लूट
बताया जाता है कि भारतीय स्टेट बैंक में छह की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में घुसकर कैश काउंटर पर रखे लगभग ढाई लाख रुपये लूटे हैं. इस दौरान विरोध करने पर बैंक में तैनात होमगार्ड जवान नन्द लाल राय को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं बेखौफ अपराधियों ने बैंक के अंदर महिला चांदनी बाला सिन्हा सहित कई पुरुष ग्राहकों से भी लूटपाट की. बदमाश चार से पांच राउंड फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर भाग निकले.
ग्राहक का चेन छीना
ग्राहक चांदनी बाला सिन्हा ने बताया कि वह केवाईसी कराने आई थी. भाग रहे बदमाशों ने गेट के पास पिस्टल तान कर उसके गले से सोने का चैन छीन ली और भाग निकला. शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि कुछ पता नहीं चल सका कि क्या हुआ. नजर उठाए तो देखा कि कुछ बदमाश अंदर घुसे हुए थे. होमगार्ड जवान नंदलाल राय ने बताया कि कुछ बदमाश अंदर गए थे. हमने विरोध किया तो मारपीट कर हमें जख्मी कर दिया और पैसे लूटकर फरार हो गए.
घटना की जांच कर रही पुलिस टीम
इधर, लूट की घटना की खबर मिलते ही एसपी हृदयकांत, सदर डीएसपी शेहबान हबीब फाखरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं. इस मामले में एसपी हृदय कांत का कहना है कि छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों के द्वारा कैश काउंटर पर रखें लगभग दो लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. कैश मिलान के बाद ही सही रकम की जानकारी हो सकेगी की कितनी राशि लूटी गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: जेडीयू कार्यकर्ता के बेटे की गोली मारकर हत्या, छठ पूजा में आया था घर, प्रेम प्रसंग में मौत की आशंका