Bihar Firing: समस्तीपुर में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, ABVP के छात्र नेता सहित 3 को लगी गोली, एक की मौत
Samastipur News: मामाल मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![Bihar Firing: समस्तीपुर में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, ABVP के छात्र नेता सहित 3 को लगी गोली, एक की मौत Samastipur News 3 people including ABVP student leader were shot in firing by criminals in Bihar ann Bihar Firing: समस्तीपुर में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, ABVP के छात्र नेता सहित 3 को लगी गोली, एक की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/240a3375f1000348a00006e334e137611717836166763624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Firing: समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर वार्ड संख्या 17 में शनिवार को पंचायत भवन के पास में बाइक सवार बदमाशों ने जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. अंधाधुंध हुई फायरिंग की घटना में एबीवीपी के छात्र नेता सहित तीन को गोली लग गई. घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतक की पहचान जितवारपुर गांव निवासी देवनारायण राय (70 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, जख्मी की पहचान मृतक के पुत्र सुरेंद्र कुमार राय और एबीवीपी के छात्र नेता कोरबद्धा निवासी मुलायम सिंह यादव के रूप में हुई है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना को लेकर बताया जाता है कि जितवारपुर पंचायत भवन के पास मकान निर्माण का काम चल रहा था. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी.
जमीन विवाद में हुई गोलीबारी
अस्पताल में मौजूद मृतक की बहू ने बताया कि कारण कुछ नहीं था. दीवार जोड़ रहे थे. उसके रास्ते की नापी हो गई थी. काम के दौरान हमारे ससुर, पति व भाई को गोली मार दी. घर के दरवाजे पर ही गोलीबारी की घटना हुई है. शुक्रवार को ही इसको लेकर पंचायत भी हुआ था.
इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि घटना में एक की मौत हो गई है. जबकि दो को रेफर किया गया है. घटना का कारण जमीन विवाद है. इन लोगों के बीच चल रहे जमीन विवाद की जानकारी पूर्व में पुलिस को नहीं दी गई थी. घटना की जांच की जा रही है. गोली मारने वाले की पहचान कर ली गई है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: कैमूर में गला रेतकर युवक की हत्या, ग्रामीणों ने बताई प्रेम प्रसंग की खौफनाक कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)