समस्तीपुरः सोशल मीडिया पर समस्तीपुर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक को तीन युवकों द्वारा मिलकर बारी-बारी से बेल्ट और डंडे से पिटाई की जा रही है. पिटाई खाने वाला युवक बार-बार पैर पर झुककर माफी भी मांग रहा है. इसके बावजूद पीटने वाले युवक मानने के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं, युवकों का चौथा साथी अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाने में लगा था. वायरल हो रहा वीडियो सदर अनुमंडल अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर का बताया जा रहा है. एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


पीड़ित ने मुफस्सिल थाने में दिया आवेदन


वायरल हो रहे वीडियो के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रंगदारी नहीं देने पर तीन युवकों के द्वारा पिटाई की गई है. इस मामले में पीड़ित युवक के द्वारा मुफस्सिल थाना में आवेदन देते हुए प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. बताया गया है कि तीन युवकों ने मिलकर किस तरह पीड़ित की पिटाई की है. तीनों युवकों पर पिटाई का आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा है कि कैसे उसे डंडे और बेल्ट से युवकों ने उसकी पिटाई की है. हालांकि अब पूरे तरीके से मामला पुलिस के पास चला गया है.


वायरल वीडियो और मामले की होगी जांच


वहीं, वायरल वीडियो के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि  पीड़ित युवक के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें- 


सुशील कुमार मोदी ने झारखंड CM के बयान पर उठाए सवाल, पूछा- हेमंत सोरेन की बात पर लालू यादव चुप क्यों?


Bihar News: मोतिहारी में बूढ़ी गंडक नदी से कटाव जारी, प्रभारी मंत्री ने पहुंचकर लिया जायजा, व्यवस्था के बारे में पूछा