समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से बुधवार को एक ऐसा युवक गिरफ्तार हुआ है, जो एक साथ तीन लड़कियों के प्यार में पड़ा था और उनका शौक पूरा करने के चक्कर में खुद बाइक चोर बन गया. युवक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के पबड़ा गांव निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र सत्यनारायण महतो के रूप में हुई है. पुलिसिया पूछताछ के दौरान उसने रोसड़ा थाना क्षेत्र से करीब आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.


दरअसल, बीते कई महीनों से जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से आम लोगों के साथ पुलिस भी परेशान थी. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार को चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक ने पुलिस को बताया कि रोसड़ा थाना क्षेत्र से करीब आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटना अंजाम दिया है. उसने बताया कि उसकी एक साथ एक नहीं तीन गलफ्रेंड्स हैं, जिनके शौक पूरा कराने के लिए उसने बाइक चोरी करनी शुरू की थी.


ये भी पढ़ें- Hajipur News: हाजीपुर में ऑटो चोरी कर भाग रहे दो किशोरों को लोगों ने पहले जमकर पीटा फ‍िर किया पुलिस के हवाले


दो से तीन हजार रुपये में बेचते थे चोरी की बाइक


सत्यनारायण ने बताया कि बाइक चोरी से वह अपनी तीनों गर्लफ्रेंड की ख्वाहिशों की पूर्ति ठीक तरह से नहीं कर पता था. इससे परेशान होकर उसने एक गैंग बना लिया. उसके बाद से ही बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता चला आ रहा था. युवक ने बताया कि चोरी की बाइक को दो से तीन हजार रुपये में बेच देते थे. पकड़े गए बदमाश ने अन्य बाइक चोरों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है.


अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर छापेमारी


इस संबंध में रोसड़ा थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने करीब आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसको जेल भेजा जा रहा है. साथ ही उसके द्वारा बताए गए अन्य बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इस गिरोह के सभी सद्सयों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: चिराग पासवान को याद आया अपनो का 'धोखा', महाराष्ट्र के CM उद्धव के लिए कही बड़ी बात