समस्तीपुर: जिले में इन दिनों बदमाशों का मनोबल सातवें आसमान पर जा पहुंचा है. जहां वह एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला अंगारघाट थाना क्षेत्र की है. यहां बदमाशों ने शुक्रवार को जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सोखी पासवान के पुत्र राम भरोसा पासवान (60 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एसएच-55 सड़क को जाम कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे.


आक्रोशित लोगों ने बताया कि समस्तीपुर-रोसड़ा पथ के राजेश्वर चौक के आगे मृतक को बदमाशों ने छह गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. तीन गोली उसके सीने में, दो जांघ और एक हाथ में लगी है. गोली चलने की आवाज पर जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो मृतक को खुन से लथपथ देखा. इसके बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने एसएच-55 सड़क को जाम कर दिया. उनकी मांग है कि घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो. साथ ही सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को मुआवजा दी जाए.


ये भी पढ़ें- Patna Bomb Blast: पटना सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर लाया गया बम फटा, ब्लास्ट में कदमकुआं थाने का ASI घायल


मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे पदाधिकारी


इधर, सूचना मिलते ही अंगारघाट थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य, उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पुलिस निरीक्षक उमाशंकर राय, एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए. इस संबंध में एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि दढ़िया असाधर रामु टोल के राम भरोस पासवान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हम लोग अपराधियों की पहचान में जुटे हैं. परिजनों से घटना की जानकारी ली जा रही है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Bihar News: चचेरे भाई से लड़की ने किया था प्रेम विवाह, 5 साल बाद लौटी घर तो साले ने कर दी जीजा की हत्या