Samastipur News: 'पीएम पोर्टल' पर धमकी व अभद्र टिप्पणी के मामले में दो युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
बिहार के समस्तीपुर जिले से गिरफ्तार दोनों युवक से पटोरी थाने में पूछताछ की जा रही है. एसपी हृदयकांत के निर्देश पर मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया गया है.
![Samastipur News: 'पीएम पोर्टल' पर धमकी व अभद्र टिप्पणी के मामले में दो युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ Samastipur News: A youth arrested from Samastipur district of Bihar in the case of threats and using abuse word on PM Portal Samastipur News: 'पीएम पोर्टल' पर धमकी व अभद्र टिप्पणी के मामले में दो युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/10/f3d552ccc1800f188b6ffc1683126c211657466549_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: प्रधानमंत्री पोर्टल (PM Portal) पर धमकी देने और अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र के चपरा गांव निवासी रूदल राय और साजन कुमार के रूप में की गई है. मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर शनिवार की देर रात पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि रूदल राय पटोरी में ही एक बैंक के एटीएम में प्राइवेट गार्ड का काम करता है. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण जिला व स्थानीय थाना की पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
बहरहाल, प्रधानमंत्री पोर्टल पर धमकी भरे अभद्र टिप्पणी की सूचना जैसे ही जिला पुलिस को हुई, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से ही इससे पटोरी थाने में पूछताछ की जा रही है. जिला मुख्यालय से भी आई पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने पटोरी थाने में गिरफ्तार दोनों से पूछताछ की है. स्थानीय थाने की पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.
ये भी पढ़ें- Eid Al Adha 2022: CM नीतीश ने दी बकरीद की बधाई, तेजस्वी और शाहनवाज हुसैन ने भी 'खास' अंदाज में दी मुबारकबाद
युवक के बारे में अन्य जानकारी इकट्ठा करने में जुटी पुलिस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने मामले की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पटोरी एवं मोहनपुर ओपी पुलिस की टीम को तैयार किया व टावर लोकेशन के आधार पर छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उस युवक के बारे में अन्य जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है. इधर, पीएम पोर्टल पर युवक द्वारा दी गई धमकी व अभद्र टिप्पणी को लेकर जिले वासियों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग जितनी मुहं उतनी बातें कर रहे हैं, परंतु खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: CM के इस एक्शन पर RJD का बड़ा हमला, कहा- BJP कोटे के मंत्री राम सूरत राय पर कार्रवाई करें नीतीश कुमार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)