Samastipur News: शव के बदले रुपए मांगने के मामले में AISA ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री का पुतला, सिविल सर्जन-कर्मी के निलंबन की मांग
Samastipur Hospital Case: आइसा नेता मनीषा ने कहा कि इस सरकार में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है. हमलोग इस मामले में कर्मी और सिविल सर्जन के निलंबन की सरकार से मांग कर रहे हैं.
समस्तीपुर: जिले के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर्मी द्वारा बेटे के शव के बदले 50 हजार रुपए मांगे जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए हैं. इस मामले को लेकर गुरुवार को छात्र संगठन आइसा ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला दहन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता समस्तीपुर के सिविल सर्जन के निलंबन की मांग कर रहे थे.
प्रदर्शन कर रहे आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार का कहना है कि जिस तरह से पोस्टमार्टम कर्मी के द्वारा एक पीड़ित पिता को शव देने के नाम पर उनसे पैसे की मांग की गई और वह पिता अपने बेटे का शव पाने के लिए भिक्षाटन करता रहा. यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. आइसा नेता मनीषा ने कहा कि इस सरकार में ये सब आम बात हो गई है. सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है. हमलोग इस मामले में कर्मी और सिविल सर्जन के निलंबन की सरकार से मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कैसा होगा राष्ट्रपति का उम्मीदवार? तारिक अनवर ने BJP पर तंज कसते हुए दिया जवाब, कहा- ऐसा हो देश का प्रथम व्यक्ति
हर कोई सिस्टम और सरकार को कोस रहा
बता दें कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के नाम पर कर्मी द्वारा मोटी रकम की मांग की गई. वहीं, रुपया नहीं देने के कारण पोस्टमार्टम कर्मी ने शव देने से इंकार कर दिया. इसके बाद लाचार मां-बाप रुपया इकट्ठा करने के लिए भीख मांगने लगें. दोनों मुहल्ले में घूमघूम हाथ जोड़े भिक्षाटन कर रहे थे. इस दौरान कई लोगों ने उनकी मदद की, लेकिन इस लाचार माता-बाप को देखकर हर कोई सिस्टम और सरकार को कोस रहा है.
दोषी अधिकारी और कर्मी पर जल्द कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि समस्तीपुर सदर अस्पताल में आए दिन इस तरह की तस्वीर देखने को मिलती है, जहां मरीजों को समुचित व्यवस्था नहीं मिल पाती है. यहां पदस्थापित चिकित्सक दूसरे जगह जाकर निजी क्लीनिक चलाते हैं. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज आइसा ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया. साथ ही इस मामले में अगर जल्द दोषी अधिकारी और कर्मी पर कार्रवाई नहीं होती है तो आइसा आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें- Samastipur News: सदर अस्पताल में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार, बेटे का शव पाने के लिए मां-पिता मांग रहे भीख