Road Accident: समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दो वाहनों के बीच हुई सीधी टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में दोनों वाहन के चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दोनों वाहन के खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतक चालकों की पहचान नहीं हो सकी है. इधर घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे. वहीं, दूसरी ओर सड़क जाम के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई. दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़
घटना को लेकर बताया जाता है कि कोल्ड ड्रिंक लदा ट्रक पश्चिम दिशा से पूर्व की ओर आ रहा था. वहीं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का तेल टैंकर पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर जा रहा था. इस बीच रायपुर बुजुर्ग स्थित एसएच 88 पर दोनों गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. टक्कर की आवाज पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. जब तक कोई किसी की मदद कर पाता तब तक दोनों वाहन चालकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, दोनों वाहन के खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने जख्मी खलासी को इलाज के लिए गांधी चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को अलग कर उसमें फंसे चालकों के शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढे़ं: Pappu Yadav: पप्पू यादव को जान का खतरा! कटिहार में धरना-प्रदर्शन पर बैठे, क्या है पूरा मामला? जानें