Samastipur News: दिवाली के दिन घर से लापता हुआ युवक, नदी किनारे मिला कंकाल, 2 महीने पहले जेल से आया था बाहर
Bihar Crime News: मंगलावर को केवटा गांव में बलान नदी के किनारे युवक का कंकाल मिला. वह दिवाली के दिन से लापता था. मां ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. दोस्त के बुलाने पर गया था बाहर पर वापस नहीं लौटा.
समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव में बलान नदी के किनारे एक नर कंकाल के मिलने से हड़कंप मच गया. मंगलवार को बलान नदी के किनारे गड्डे से युवक का कंकाल बरामद हुआ. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई. उसी दौरान कंकाल के हाथ पर बंधे धागे और घड़ी से परिजनों ने उसकी पहचान कर ली. युवक दिवाली वाले दिन से ही लापता था. उसकी मां ने थाना में मामला दर्ज कराया था.
हाथ पर बंधे धागे और घड़ी से घरवालों ने कंकाल को पहचाना
मृतक की पहचान वार्ड संख्या सात निवासी स्व. महिंद्र चौधरी के पुत्र गोपाल कुमार उर्फ लालू चौधरी के रूप में हुई है. मृतक के बड़े भाई अजय चौधरी व विजय चौधरी ने नर कंकाल के एक हाथ में बंधे धागे, वहां से बरामद चप्पल, कपड़े, घड़ी, हाथ पर बंधे धागे से उसकी पहचान किया. बताया जाता है कि उसकी हत्या के बाद अपराधियों ने केवटा वार्ड संख्या एक में बलान नदी के किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया था. उसके शव को जानवरों ने खोदकर बाहर निकाला जिससे देखने के बाद लोगों को नर कंकाल होने की आशंका हुई.
23 सितंबर को मृतक जेल से आया था बाहर
उधर, नर कंकाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर खुदाई कर नरकंकाल के शेष हिस्से को बरामद किया है. खुदाई में कपड़े, कलाई घड़ी, पानी का बोतल, चप्पल बरामद किया गया है. मृतक दो महीने पहले 23 सितंबर को ही जेल से बाहर आया था. उस पर दलसिंहसराय, विद्यापति नगर, घटहो ओपी में लूट सहित अन्य दर्जनों मामले दर्ज है. विद्यापतिनगर थाना में दर्ज लूट मामले में ही वह जेल में बंद था. वह 23 सितंबर को जेल से बेल पर छूटा था.
मां बोली कि दोस्त बुलाकर ले गया था
वहीं युवक की मां गायत्री देवी ने बताया कि मेरा बेटा लालू को दीपावली की शाम उसका दोस्त गौतम पासवान पुल पर से बुलाकर ले गया था. इसके बाद से ही वह घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चल सका. गौतम से भी पूछा तो वह भी सही से कुछ नहीं बता रहा था. इसके बाद उसके ससुराल जाकर भी बेटे को ढूंढा पर नहीं मिला. दलसिंहसराय थाना में लिखित शिकायत की. इतना ही नहीं बेटे की सकुशल बरामदगी को लेकर डीएसपी से भी मिली पर पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई मदद नहीं मिली. आज बेटे का कंकाल मिला है.
कंकाल की होगी डीएनए जांच
इधर, मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआई शंभूनाथ सिंह ने कंकाल को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान तो परिजनों के द्वारा की गई है. बावजूद कंकाल की सही पहचान को लेकर उसका डीएनए कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि युवक के मां के आवेदन पर चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Siwan News: शादी के 5 महीने बाद लड़की की संदिग्ध हालत में मौत, परिजन बोले- दहेज के लिए ससुरालवालों ने दबा दिया गला