समस्तीपुर: पुलिस लाइन में चल रही होमगार्ड भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने डीएम और एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके गाड़ी का घेराव करने की कोशिश की. वहीं मौजूद पुलिस जवानों ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया.


हंगामा कर रहे अभ्यर्थी बहाली की प्रकिया में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि बारिश की वजह से ट्रैक पर पानी जमा था जिस पर बालू डाल दिया गया इससे उन्हें परेशानी हो रही थी. ट्रैक की लंबाई भी अधिक रखी गई है. अभ्यर्थियों का कहना था कि होमगार्ड में भर्ती के लिए 2011 में फॉर्म भराया गया था. एक तो 11 साल बाद बहाली की जा रही है. कई तो एक दो बच्चों के माता-पिता बन गए हैं जबकि दरभंगा में 2012 में ही बहाली पूरी कर ली गई थी.


यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह में दिखीं दूरियां, एक ही सोफा पर दोनों दो कॉर्नर पर बैठे रहे


वहीं कुछ महिला अभ्यर्थियों का आरोप था कि दौड़ व जम्प में क्वालीफाई करने के बाबजूद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. वो इसी सब गड़बड़ी को लेकर डीएम और एसपी से बात करना चाह रहे थे लेकिन वो उनसे बात किए बगैर जाने लगे. जब हम लोगों ने उनकी गाड़ी को घेरने की कोशिश की तो वहां मौजूद पुलिस जवानों के द्वारा मारकर खदेड़ दिया गया.


इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने से बचता रहा. इधर, घटना से नाराज होमगार्ड अभ्यर्थियों ने दरभंगा-पटना मुख्य मार्ग को समाहरणालय गेट के पास जाम कर दिया. साथ ही डीएम व एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बहाली प्रक्रिया को रद्द करने की मांग कर रहे थे.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में छात्रा के घर में घुस रहा था शिक्षक, लोगों ने पोल से बांधा, लाठी-डंडे से पीटा, वीडियो वायरल