समस्तीपुर: सदर अस्पताल में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां पोस्टमार्टम के नाम पर कर्मी के द्वारा मोटी रक़म की मांग की गई. वहीं, रुपया नहीं देने के कारण पोस्टमार्टम कर्मी ने शव देने से इंकार कर दिया. मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहार की है, जहां के निवासी महेश ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था और 25 मई से घर से लापता हो गया. परिजन ने पहले तो अपने स्तर से काफी खोजबीन की, परंतु  कुछ पता नहीं चल सका. बाद में सोशल मीडिया के माध्यम उसे ढूंढने की कोशिश की गई. सात जून को उन्हें जानकारी मिली कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से एक अज्ञात युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है.


जानकारी मिलने के बाद परिजन मुसरीघरारी थाना पहुंचे. थाना से उन्हें जानकारी दी गई कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंचे. पहले तो पोस्टमार्टम कर्मी ने शव दिखाने से आनाकानी की, लेकिन बाद में काफी गुहार के बाद उसका शव दिखाया गया. शव देखकर उसने अपने बेटे संजीव ठाकुर के रूप में पहचान की. जब मृतक के पिता ने कर्मी से शव को उनके हवाले करने की बात कही तब कर्मी ने 50 हजार रुपए की मांग की. इतनी मोटी रकम देने से असमर्थ जताई तब कर्मी ने पिता को शव देने से इंकार कर दिया.


ये भी पढ़ें- Bihar Anti-Conversion Law: धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग पर बोले CM नीतीश- बिहार में इसकी जरुरत नहीं, अलर्ट रहती है सरकार


मुहल्ले के लोग थोड़ी बहुत की मदद


इधर, पोस्टमार्टम कर्मी के द्वारा रुपए के लिए बेटे का शव देने से इंकार किए जाने के बाद लाचार मां-बाप रुपया इकट्ठा करने के लिए भीख मांगने को विवश है. दोनों मुहल्ले में घूमघूम आंचल फैलाये हाथ जोड़ भिक्षाटन कर रहे है. इस लाचार माता-पिता को देखकर हर कोई सिस्टम और सरकार को कोस रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार इतना गरीब है कि बेटे के अंतिम संस्कार तक करने में असमर्थ है. ऐसे में मुहल्ले के लोग थोड़ी बहुत रुपए देकर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे है.


पोस्टमार्टम के लिए पीड़ित परिजन से रुपया मांगने का वीडियो पहले भी हुआ था वायरल


बताते चले कि कर्मी का पोस्टमार्टम के नाम पर रुपया मांगने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पोस्टमार्टम के लिए पीड़ित परिजन से रुपया मांगने का वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन उस मामले में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. नतीजा उसका मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी का कहना है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है. यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. इस पर जांच के बाद अवश्य कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Nawada News: बिहार की चौमुखी के चेहरे पर लौटी मुस्कान, गांव वालों के लिए अभिनेता सोनू सूद बन गए भगवान