समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर स्थित गुमला चौर के पानी में सोमवार को दो बच्चों का शव तैरता मिला. शव मिलने की सूचना पर सैंकड़ो लोगों की भीड़ चौर किनारे जुट गई. मृतक की पहचान नाजीरपुर वार्ड संख्या चार निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र विपिन कुमार (10 वर्ष) और नरेश शर्मा के पुत्र नीलेश कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को कुछ ग्रामीण घास काटने गुमला चौर किनारे गए थे. इसी दौरान दोनों का शव पानी मे तैरता देख. इसकी सूचना ग्रामीणों को दिया. सूचना के बाद पहुंचे मृत बच्चों के परिजनों ने दोनों की शिनाख्त अपने-अपने लापता बेटे के रूप में किया. वहीं, दोनों का कपड़ा चौर किनारे पाया गया. इससे आशंका जताई जा रही है कि स्नान करने के दौरान डूबने से दोनों की मौत हुई होगी.


ये भी पढ़ें- Kaimur News: मंडल कारा में कैदी की मौत, इसी साल मार्च में हुई थी गिरफ्तारी, जेल सुपरिटेंडेंट पर लगाया गंभीर आरोप


परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन


इधर, शव मिलने की जानकारी के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. चारों तरफ परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन था. मृतक के परिजनों का कहना था कि दोनों बच्चे शनिवार को 10 बजे दिन से ही लापता थे. काफी देर बाद भी जब घर नहीं लौटे तो दोनों की खोजबीन शुरू की गई. देर शाम तक नहीं मिलने पर रविवार को दोनों बच्चों के लापता होने का सनहा उजियारपुर थाने में दर्ज कराया गया.


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया सदर अस्पताल


शव मिलने की जानकारी के बाद उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार दलबल के साथ चौर पहुंचकर कागजी कार्रवाई में जुट गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजने की तैयारी की जा रही है. प्रथम दृष्टया दोनों की मौत डूबने से प्रतीत हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.


ये भी पढ़ें- मुंबई तक पहुंच गई नालंदा के सोनू की आवाज, विशाल ददलानी और गौहर खान के लिए abp news लेकर आया बच्चे की सारी जानकारी