समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में मंगलवार की सुबह खेत से एक शख्स की लाश मिली है. वारदात मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र की दशहरा पंचायत की है. बताया गया कि गेंहू के खेत से युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम जांच में जुट गई. शख्स के शरीर पर चाकू के कई जख्म थे जिसे देखकर बताया गया कि चाकू मारकर उसकी हत्या हुई है.


शरीर पर कई जगह चाकू के निशान


मृतक की पहचान गांव के ही रंजू दास के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. मृतक के शरीर पर जगह-जगह चाकू के निशान को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी है. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी. इधर, सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


बीती रात से ही लापता था


बताया गया कि अमित सोमवार की रात लगभग आठ बजे अपने घर से निकला था. इसी बीच उसकी हत्या हुई हो सकती है. देर रात उसके घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसी बीच अगले दिन गेहूं के खेत से गुजरने के दौरान ग्रामीणों की नजर जमीन पर डले उसके शव पड़ पड़ी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.


हालांकि युवक की हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही. इस संबंध में थानाध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने बताया कि हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी हुई है. जांच के लिए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई जा रही है. परिजनों से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Chhapra RJD Leader Kidnapped: छपरा में RJD नेता का अपहरण, स्कॉर्पियो में उठाकर ले गए बदमाश, घटना CCTV में कैद