Samastipur News: समस्तीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर फटने के बाद मची अफरातफरी
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की छतौना पंचायत की घटना है. पहले शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी उसके बाद देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया.
![Samastipur News: समस्तीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर फटने के बाद मची अफरातफरी Samastipur News: Fire broke out in two houses due to short circuit of electricity in Samastipur, also gas cylinder blast ann Samastipur News: समस्तीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर फटने के बाद मची अफरातफरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/d97faf2d50bf63d2a2878a62c61668d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में गुरुवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से दो घरों में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर में रखा गैस सिलेंडर भी बम की तरह ब्लास्ट हो गया. आवाज सुनकर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. आग की वजह से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. हालांकि जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की छतौना पंचायत की है, जहां भूसारी गांव की वार्ड संख्या 18 स्थित चुनचुन महतो और भातु महतो के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें घरों में फैल गई और विकराल रूप ले लिया. यही वजह है कि घर के अंदर रखा खाना बनाने वाला गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. बम के धमाके जैसी आवाज से आसपास के लोग सहम उठे.
आग बुझाने में खुद जुटे ग्रामीण
गैस सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल कर्मियों को फोन पर देनी चाही लेकिन नंबर नहीं लगा. इसके बाद ग्रामीण अपने स्तर से आग बुझाने में जुट गए. हालांकि की लपटें तेज थीं इसलिए आसानी से काबू नहीं किया जा सका. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना सदर एसडीओ को दी.
इसके बाद सदर एसडीओ ने इसकी जानकारी दमकल कर्मियों को दी जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से जानमाल का तो नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन दोनों घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.
यह भी पढ़ें- Ukraine Crisis: यूक्रेन से बिहार लौटा गया का यह छात्र, सुनाई आंखों देखी कहानी, बेटे को सामने देख खुश हुए माता-पिता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)