समस्तीपुर: अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उतरी गांव में नौवीं कक्षा के एक छात्र को स्कूल से बुलाया और उसका गला रेत दिया. घटना सोमवार दोपहर की है. छात्रों के बीच हुए आपसी विवाद में स्कूल में ही पढ़ने वाले चार छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया है. पहले उसे बुलाकर खेत में ले गए और पिटाई करने के बाद चाकू से गला रेत कर जख्मी कर दिया. छात्र राजकीय कृत रामाज्ञा उच्च विद्यालय चैता में पढ़ने विश्वजीत कुमार है.
चाकू से गला काटने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. घटना के बारे में स्कूल के शिक्षकों को जानकारी हुई. इसके बाद छात्र के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में अपने बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां छात्र का इलाज हो रहा है. छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. छात्र की मां रिंकू देवी का कहना है कि कुछ दिन पहले भी स्कूल में घुसकर चाकू से उनेके बेटे के बैग को काट दिया गया था. इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से भी की गई थी लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. यही वजह है कि चाकू मार कर उनके बेटे को जख्मी कर दिया गया है.
जख्मी छात्र भागते हुए पहुंचा स्कूल
इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि छात्र जख्मी स्थिति में भागता हुआ विद्यालय आया था. उसकी स्थिति को देखते हुए परिजन और एंबुलेंस को सूचना दी गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य ने बताया कि पुलिस चाकू मारने वालों की तलाश में छापेमारी कर रही है. छात्र के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-