Samastipur News: समस्तीपुर में पुलिस अभिरक्षा में 'लाल वारंटी' की मौत, परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप
Lal Warranty Died in Police Custody: मृतक कृष्णकांत झा उर्फ टुन्ना झा के भाई ने इस मामले में आवेदन दिया है. एसडीपीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके हर एक बिंदु की जांच कराई जाएगी.
समस्तीपुर: पुलिस की गिरफ्त में आए एक लाल वारंटी की मंगलवार (6 फरवरी) की रात मौत हो गई. मामला समस्तीपुर के सरायरंजन थाना का है. मंगलवार की रात झखड़ा गांव निवासी लाल वारंटी कृष्णकांत झा उर्फ टुन्ना झा को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक कृष्णकांत झा उर्फ टुन्ना झा के विरुद्ध कांड संख्या 1991 से जुड़े एक मामले में न्यायालय से लाल वारंट जारी हुआ था. उसको लेकर थानाध्यक्ष मंगलवार की शाम गिरफ्तारी करने पहुंचे थे. वारंटी की गिरफ्तारी के बाद उसे थाना लाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी तबीयत बिगड़ गई. पुलिस आनन-फानन में उसे इलाज के लिए लोकल अस्पताल में ले गई जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद पुलिस सदर अस्पताल लेकर पहुंची जहां मौत हो गई.
वारंटी की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिवार लोग भी सदर अस्पताल पहुंचे. घटना को लेकर मृतक के भाई राधा कृष्ण झा सहित अन्य लोगों ने पुलिस पर उनके भाई के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया.
मारपीट के आरोप की होगी जांच
इस घटना को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के बाद थानाध्यक्ष की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों की ओर से पुलिस पर लगाए जा रहे मारपीट के आरोप की जांच की जाएगी. मृतक कृष्णकांत झा उर्फ टुन्ना झा के भाई ने एक आवेदन दिया है. आवेदन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके हर एक बिंदु की भी जांच कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें- Nalanda Murder: नालंदा में भूमि विवाद में बहा खून, बीच-बचाव करने गए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या