समस्तीपुरः बिहार में अवैध धंधा और तस्करी का खेल लगातार जारी है. रविवार को बिहार के समस्तीपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. बिहार में कभी साइकिल से तो कभी कार से शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस ने समस्तीपुर में एक ट्रक से लाल परी (शराब) जब्त की है. लगातार कार्रवाई के बाद भी इसका धंधा जारी है. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एक ट्रक शराब के साथ-साथ एक बोलेरो, दो मालवाहक पिकअप, एक मारुति कार और एक बाइक भी जब्त की है.


बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने दारोगा कृष्ण चंद्र भारती, इम्तयाजुल हक खां, संतोष कुमार के साथ पहुंचकर छापेमारी की. इसके बाद जितवारपुर डीह से भारी मात्रा में अवैध रूप से बीड़ी के पत्ते लदे से एक ट्रक से अंग्रेजी शराब जब्त की. वहीं पुलिसिया कार्रवाई के दौरान ट्रक ड्राइवर सहित सभी शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- लाल किला कांड के अभियुक्तों को 2-2 लाख देने का पंजाब सरकार का निर्णय शर्मनाक


15 लाख रुपये शराब की कीमत


ट्रक से जब्त की गई शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये है. ट्रक के अंदर बीड़ी के पत्ते भरे बोरे में अरुणाचल प्रदेश निर्मित 595 कार्टन शराब रखी गई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र से पूरी जानकारी ली. इसके बाद कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कारोबारी भाग निकलने में कामयाब रहे. जब्त बाइक, कार, पिकअप व ट्रक के नंबर से उनके स्वामी की पहचान करते हुए उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें- Bihar Crime: भागलपुर में पागल ने पिता और भतीजे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, महिला और दूसरे शख्स को किया जख्मी