समस्तीपुर: जिले में सोमवार को तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला, जहां भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के रामबाग निवासी सुमन कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह भागलपुर में एक अखबार के प्रतिनिधि के तौर पर कार्यरत था. वहीं, हादसे के बाद करीब एक घंटे तक युवक का शव बीच सड़क पर पड़ा रहा, जिससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. हालांकि, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को सड़क से हटाया और इसकी सूचना पुलिस को दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमन सिंह घर से अपनी बाइक पर सवार होकर मुंगेर के लिए निकला था. इसी दौरान उजियारपुर थाना के चांदचौड़ मध्य पंचायत स्थित एनएच 28 पर दलसिंहसराय की ओर से तेज रफ़्तार में आ रही एक बाइक (जिस पर दो युवक सवार थे) सवार ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोड़दार थी कि सुमन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें- Nawada News: एक लड़की से तीन लड़कों ने मांगा नंबर, नहीं देने पर हुए विवाद में तलवार से हमला कर 7 लोगों को किया जख्मी
स्थानीय लोगों ने परिजन को दी सूचना
घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हादसे में सुमन की लाश बीच सड़क पर होने के कारण लगभग एक घंटा तक दोनों तरफ से सड़क पर जाम लग गया. हालांकि, मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने शव को सड़क किनारे रख कर यातायात को चालू करवाया. ग्रामीणों ने सुमन के पास से मिली पहचान पत्र में दर्ज उनके परिवार के नंबर पर फोन कर परिजन को घटना की जानकारी दे दी है.
पलिस ने किया दोनों बाइक जब्त
इधर, घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कागजी कारवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की दोनों बाइक को जब्त कर थाने लाया गया है. अगर मृतक के परिजन आवेदन देते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.