Samastipur News: समस्तीपुर में पुलिस ने नेपाली युवक को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा, फर्जी सर्टिफिकेट व विदेशी नोट बरामद
Bihar Crime: युवक के पास से बरामद कागजात की छानबीन की जाएगी. उसके बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी. उसे बीआरबी कॉलेज परिसर से पकड़ा गया है.
![Samastipur News: समस्तीपुर में पुलिस ने नेपाली युवक को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा, फर्जी सर्टिफिकेट व विदेशी नोट बरामद Samastipur News: Police caught Nepali youth with fake certificates and foreign notes, know details ann Samastipur News: समस्तीपुर में पुलिस ने नेपाली युवक को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा, फर्जी सर्टिफिकेट व विदेशी नोट बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/e89ab53cd3ea52d5c7c5014d1fd8d878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुरः बलिराम भगत महाविद्यालय (BRB College) परिसर से एक नेपाली युवक को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुरुवार को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान नेपाल निवासी मो. अताउल्लाह अंसारी के रूप में हुई है. इस दौरान पुलिस ने युवक के पास से कॉलेज के कई फर्जी सर्टिफिकेट, विदेशी नोट और कागजात बरामद किए गए हैं. युवक को उस वक्त संदेह के आधार पर पकड़ा गया जब वो अपने डिग्री के मूल प्रमाण-पत्र के लिए कॉलेज पहुंचा था. कॉलेज काउंटर पर युवक ने जो सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया वह फर्जी पाया गया.
कॉलेज के काउंटर पर मौजूद कर्मियों ने उसे अपने साथ लेकर प्राचार्य के पास लेकर पहुंचे. प्राचार्य बीरेंद्र कुमार चौधरी ने उससे जब पूछताछ की तो युवक कुछ भी स्पष्ट रूप में बता नहीं पा रहा था. इसके बाद कॉलेज प्राचार्य के द्वारा एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो व मुफ्फसिल थाने की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी युवक से पूछताछ की लेकिन युवक सही रूप से जानकारी नहीं दे रहा था.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का हाल जानें, 24 घंटे में मिले पांच नए केस, ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट जारी
स्कूल-कॉलेज के फर्जी सर्टिफिकेट मिले
एसआई सैफुल्लाह अंसारी ने युवक की तलाशी लेनी शुरू की तो उसके पास से नेपाल, बिहार, मध्यप्रदेश, बेंगलुरु के स्कूल व कॉलेज के मैट्रिक, इंटर और इंजीनियरिंग के सर्टिफिकेट मिले. इसके साथ ही युवक के पास से इंडिया और नेपाल के आवासीय प्रमाण पत्र भी बरामद किए गए है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा सूचना दी गई थी. युवक के पास से बरामद कागजात की छानबीन की जाएगी. उसके बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें- Vigilance Unit Raid Bihar: सब रजिस्ट्रार की संपत्ति देखकर उड़ जाएंगे होश, नकद और गहने देखकर विजिलेंस की टीम भी चौंकी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)