Samastipur News: समस्तीपुर में मुखिया संघ के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या की घटना हुई है. घटना हलई थाना क्षेत्र के डिहिया पुल के निकट की है जहां शुक्रवार की रात बदमाशों ने मोरवा मुखिया संघ के अध्यक्ष नारायण शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
वहीं, शनिवार की सुबह मुखिया की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने समस्तीपुर-हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. सड़क जाम कर रहे लोग एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. जाम की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है.
समर्थकों की जुटी भीड़
बताया जा रहा है कि नारायण शर्मा गांव के एक युवक की मौत हो जाने के बाद उसके दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान एक बदमाश ने उनके सीने में गोली मार दी और फरार हो गया. घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें गंभीर स्थिति में इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलने के बाद उनके घर में मातम छा गया. रात में ही उनके घर पर लोगों की भीड़ जुट गई.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पटोरी के डीएसपी व हलई थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए. पुलिस ने जगह जगह नाकेबंदी करते हुए छापेमारी शुरू कर दी है.
युवक के दाह संस्कार में पहुंचे थे मुखिया
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि वनवीरा पंचायत के युवक रंजीत सहनी ने चार दिन पूर्व पारिवारिक विवाद में आकर अपने शरीर मे आग लगा ली थी. इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. डिहिया पुल के पास नून नदी किनारे उसका दाह संस्कार हो रहा था. मोरवा प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष नारायण शर्मा भी शामिल थे. दाह संस्कार के समय कुछ लोगों के बीच में विवाद हुआ जिसमें मुखिया ने बीच बचाव किया था.
इस विवाद के क्रम में एक युवक ने मुखिया पर गोली चला दी, जो उनके सीने में जा लगी. गोली लगते ही मुखिया जमीन पर गिर गए उसके बाद घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें आनन-फानन में समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया. परिजन शहर में ही एक निजी अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर हलई थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि मुखिया को गोली मारने वाले युवक की पहचान हो गई है. आरोपी युवक वनवीरा पंचायत का ही रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही है. मृतक के परिजन के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: Patna News: बिहटा में NIT कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने की खुदकुशी, मचा बवाल