Watch: समस्तीपुर में स्कूल वैन में अचानक लगी आग, चालक ने सूझबूझ से बच्चों को सुरक्षित निकाला बाहर, टला बड़ा हादसा
Samastipur News: मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद स्कूल गाड़ी के चालक राजेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी से पहले धुंआ आने लगा. इसके बाद यह हादसा हुआ.
समस्तीपुर: जिले में में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा चालक की सूझबूझ से टल गया. बच्चों को स्कूल ले जा रही निजी विद्यालय के एक गाड़ी में अचानक आग (Samastipur News) लग गई. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग की वजह से गाड़ी मौके पर ही पूरी तरह से जल गई, हालांकि चालक ने आग लगने से पहले ही गाड़ी में मौजूद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित बल्लोचक के पास का है.
आग बुझाने पहुंची थी दमकल की गाड़ी
घटना को लेकर वाहन चालक राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह छह बजे के आसपास वह बल्लोचक से कुछ बच्चों को गाड़ी में लेकर चला ही था कि गाड़ी के पीछे से धुंआ आने लगा. गाड़ी से निकलते धुएं देख सड़क किनारे वाहन को लगा दिया. इंजन बंद कर सभी बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाल दिया. इसके बाद इसकी जानकारी विद्यालय के प्रबंधक को दी. विद्यालय प्रबंधक ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना और दमकल विभाग के कर्मियों को दी. स्कूल गाड़ी में आग लगते देख स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए. दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.
'सभी बच्चें सुरक्षित हैं'
चालक ने आगे बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद विद्यालय प्रबंधन से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस आगलगी की घटना में स्कूल गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. इस संबंध में विद्यालय के मैनेजर आनंद कुमार ने बताया कि वाहन चालक ने आग लगने की सूचना दी. सभी बच्चें सुरक्षित हैं, उनके परिजनों को भी सूचना दी गई है.
ये भी पढ़ें: 5 दिसंबर 1994: दलित समुदाय से आने वाले जी. कृष्णैया की मुजफ्फरपुर में हत्या, इस घटना से पहले क्या-क्या हुआ था