Samastipur News: समस्तीपुर में ED की दूसरी कार्रवाई, 3 करोड़ 44 लाख की अवैध संपत्ति पर किया कब्जा, लगाया बोर्ड
ED Action in Samastipur Bihar: यह कार्रवाई जमालपुर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर चंदेश्वर प्रसाद यादव के धमौन स्थित लगभग 40.5 डिसमिल की जमीन पर की गई है.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फिर बड़ी कार्रवाई की है. बीते शुक्रवार को पटोरी थाना क्षेत्र में आय से अधिक संपत्ति के मामले में लाखों की जमीन पर कब्जा किया है. यह कार्रवाई जमालपुर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर चंदेश्वर प्रसाद यादव के धमौन स्थित लगभग 40.5 डिसमिल की जमीन पर की गई है. ईडी की टीम ने बताया कि लगभग 3 करोड़ 44 लाख की आय से अधिक अवैध संपत्ति जब्त की गई है.
जानकारी के अनुसार यह जमीन चंदेश्वर यादव ने अपनी पत्नी के नाम से खरीदी थी. फिलहाल चंदेश्वर प्रसाद यादव बेउर जेल में बंद है और उसके पांच ठिकानों पर छापेमारी कर उसकी संपत्ति को जब्त कर लिया गया है. पटोरी पहुंची ईडी की टीम ने उक्त भूमि पर अपना बोर्ड लगाकर उसे कब्जे में कर लिया.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह हित का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस
ये है पूरा मामला
चंदेश्वर प्रसाद राय हिलालपुर वैशाली का रहने वाला है. अपने सेवाकाल 2013 से 2017 के बीच जमालपुर रेलवे के स्क्रैप की बड़ी मात्रा में चोरी की थी और जमालपुर के ही मेसर्स महारानी स्टील को बेच दी थी. इस पैसे से अपने और अपनी पत्नी के नाम से पांच जगहों पर अचल संपत्ति खरीदी थी. साथ ही बैंक अकाउंट में पैसे जमा किया था. इसके अलावा एलआईसी बॉन्ड, फिक्स डिपॉजिट, म्यूच्यूअल फंड में पैसे लगाए थे.
इससे पहले ईडी की टीम ने शराब मामले में विभूतिपुर में वीडियो राय की 3.51 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उन्हें कुर्क करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया है. ईडी ने बिहार पुलिस की कई प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि राय अन्य आपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ शराब की "अवैध" बिक्री और खरीद में शामिल थे.
यह भी पढ़ें- Trishakar Madhu Siwan: बिहार के सीवान में तृषाकर मधु ने ऐसा डांस किया कि टूट गया मंच, सामने आया ये VIDEO