Samastipur News: संदिग्ध परिस्थिति में तीन लोगों की हुई मौत, परिजनों ने कहा- जहरीली शराब पीने से गई है जान
Poisonous Liquor: शिवाजीनगर प्रखंड के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव की घटना है. 5 दिसंबर को गांव में एक शादी समारोह के दौरान कई लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था.
![Samastipur News: संदिग्ध परिस्थिति में तीन लोगों की हुई मौत, परिजनों ने कहा- जहरीली शराब पीने से गई है जान Samastipur News: Suspected death of three people in Samastipur, family said- poisonous liquor Case ann Samastipur News: संदिग्ध परिस्थिति में तीन लोगों की हुई मौत, परिजनों ने कहा- जहरीली शराब पीने से गई है जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/08/cbf2ee7980fe1202b18ace6231524bb2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुरः पटोरी और सरायरंजन के बाद शिवाजीनगर प्रखंड के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. पुलिस के डर से परिजनों ने गांव में ही एक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि 5 दिसंबर को गांव में एक शादी समारोह के दौरान कई लोगों ने मिलकर एक साथ शराब का सेवन किया था. इसके बाद सोमवार की सुबह सबकी तबीयत बिगड़ गई. एक युवक की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने दो युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बीते मंगलवार को भी दोनों युवकों की मौत हो गई.
मृतक के भाई तरुण भारती ने बताया कि शराब के सेवन के बाद सोमवार शाम से ही तबीयत खराब थी. शाम होते-होते अस्पताल लाया गया जहां मौत हो गई. इस संबंध में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Wedding: लालू यादव के घर फिर बजेगी शहनाई, तय हो गई तेजस्वी यादव की शादी, जान लें कौन होगी दुल्हनिया
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का हो रहा इंतजार
एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि इसके लिए एक्साइज सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में एक टीम बनाई जाएगी. जो भी रिपोर्ट आएगी उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. जब तक रिपोर्ट नहीं आती है तब तक कैसे मौत हुई है इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.
मृतकों की पहचान रघु कामती (55 वर्ष), प्रभात कुमार भारती (25 वर्ष) और श्यामनाथ कामती (27 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बाद डीएम शशांक शुभंकर, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर, एसडीओ ब्रजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी बल्लीपुर गांव पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें- Good News: मुंबई में का बा! 80 हजार की नौकरी छोड़कर खेती से लाखों कमा रहे पटना के राजेश, गजब का है ये तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)