Samastipur News: प्रेम प्रसंग में किशोरी ने लगाई बूढ़ी गंडक नदी में छलांग, तलाश जारी, खोजबीन के दौरान नाव भी डूबी
Love Affairs: किशोरी बूढ़ी गंडक नदी के पुल पर मंगलवार दोपहर में पहुंची था. मौका देखते ही उसने छलांग लगा दी. बुधवार की सुबह फिर से उसके बॉडी की तलाश शुरू की गई है.
![Samastipur News: प्रेम प्रसंग में किशोरी ने लगाई बूढ़ी गंडक नदी में छलांग, तलाश जारी, खोजबीन के दौरान नाव भी डूबी Samastipur News: Teenager Girl jumps in Budhi Gandak river in love affair boat also sank during search ann Samastipur News: प्रेम प्रसंग में किशोरी ने लगाई बूढ़ी गंडक नदी में छलांग, तलाश जारी, खोजबीन के दौरान नाव भी डूबी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/351558ca40fc995ef61f13d186158f77_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुरः जिले के विभूतिपुर और रोसड़ा थाना क्षेत्र के बॉर्डर स्थित सिंघिया घाट पुल से मंगलवार को एक किशोरी ने प्रेम प्रसंग (Love Affairs) में बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. किशोरी के छलांग लगाने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कहा जा रहा है कि 20 वर्षीय किशोरी विभूतिपुर प्रखंड के ही एक गांव की रहने वाली है. स्थानीय लोगों के अनुसार प्रेम-प्रसंग के चलते हुई अनबन के कारण किशोरी ने जान देने की कोशिश की है.
नाव पर सवार लोग बाल-बाल बचे
किशोरी बूढ़ी गंडक नदी के पुल पर पहुंची और मौका देखते ही उसने पुल के ऊपर से नदी में छलांग लगा दी. उसे ऐसा करते देख कुछ लोगों ने रोकने के लिए शोर मचाया लेकिन किशोरी ने छलांग लगा दी थी. किशोरी के छलांग लगाने के बाद नाव से कुछ लोग लड़की को नदी में ढूंढने लगे. इस खोजबीन के क्रम में नाव भी बूढ़ी गंडक नदी में डूब गई. हालांकि नाव पर सवार लोग बाल-बाल बच गए. उन्होंने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़ें- Nawada News: पत्नी के हाथों की मेहंदी उतरने से पहले ही पति की निकली अर्थी, नवादा की इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा
घटना की सूचना मिलते ही विभूतिपुर व रोसड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लड़की की खोजबीन में जुटी थी. देर शाम तक लड़की की बॉडी की तलाश की गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. रात में खोजबीन बंद कर दी गई. अगले दिन आज बुधवार को फिर से तलाश शुरू की गई है. गोताखोरों की मदद से किशोरी को खोजने का प्रयास जारी है. इस मामले में अभी परिजनों की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- Supaul Woman Murder: बिहार के सुपौल में नशेड़ियों ने ले ली महिला की जान, दरवाजे पर खड़ी थी तभी मार दी गोली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)