Samastipur News: तालाब में स्नान के दौरान समस्तीपुर में तीन तीन बच्ची डूबीं, एक का शव बरामद
Bihar News: समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव स्थित गंगा सागर पोखर में स्नान के करने तीनों गई थीं. दो अन्य बच्चियों की खोज की जा रही है.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में तालाब में स्नात करने के दौरान सोमवार को तीन बच्चियों के डूबने की खबर आ रही है. इनमें से एक का शव बरामद हो गया है, जबकि दो अन्य की खोज जारी है. तीन बच्चियों डूबने की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा पसर गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
मामला समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव की है. गांव में स्थित गंगा सागर तालाब में 11 वर्षीय रूबी कुमारी, 16 वर्षीय अजमेरी खातुन और 12 वर्षीय खुच्चू कुमारी स्नान करने गई थी. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों डूब गईंं. तीनों बच्चियों के डूबने की खबर मिलते ही गांव के लोग वहां जमा हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से एक बच्ची के शव को निकाला जा चुका है, जबकि दो और बच्चियों के शव की खोज की जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें- Gopalganj Road Accident: खड़ी गाड़ी से टकराई कार, एक की मौत, 5 घायल, दूसरी घटना में ट्रक ने मां-बेटी को कुचला
तालाब के किनारे ही खेल रही थींं तीनों
गांव के लोगों ने बताया कि गांव में स्थित गंगा सागर तालाब के किनारे बच्चे दिनभर खेलते रहते हैं. रूबी कुमारी, अजमेरी खातुन और खुच्चू कुमारी भी सोमवार को तालाब किनारे खेल रही थी. कुछ देर खेलने के बाद तीनों स्नान करने के लिए तालाब में चली गई. इसी क्रम में पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों बच्चियां डूब गईं. तीन बच्चियों के डूबने की सूचना मिलते ही हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख सहित स्थानीय हसनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच गए, इसके बाद बच्चियों की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Nawada Crime: 3 बेटियों के पिता ने बेटे की चाह में पहले रचाई दूसरी शादी फिर पहली पत्नी को गला घोंटकर मार डाला