Samastipur News: समस्तीपुर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत, कपड़ा धोने के दौरान हुआ हादसा
Two People Drowned in Samastipur: कपड़ा धोने के दौरान बच्ची का पैर फिसल गया था और वह डूबने लगी. यह देख उसकी नानी बचाने गई थी. वह भी डूब गई और मौत हो गई.
समस्तीपुर: जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र की डढ़िया मुरियारो पंचायत में मंगलवार को पानी में डूबने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान वार्ड संख्या चार निवासी झींगुर बैठा की पत्नी इमामन खातून (55 वर्ष) और उसकी नतिनी वासुदेवपुर निवासी मो. सुलेमान की पुत्री नसीमा खातून (13 वर्ष) के रूप में हुई है. पानी भरे गड्ढे में कपड़ा धोने के दौरान ये हादसा हुआ है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कपड़ा धोने के दौरान नसीमा का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी. उसकी चीख सुनकर उसकी नानी उसे बचाने के लिए गई और दोनों एक साथ गहरे पानी में जाकर डूब गईं. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला जा सका.
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Update: पिता को अस्पताल में देख भावुक हुईं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या, पोस्ट में लिखा- 'माई बैकबोन पापा'
शव का पोस्टमार्टम कराने से किया मना
घटना की जानकारी मिलने के बाद घर में मातम पसर गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अंगारघाट थाने की पुलिस को दी. थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्या ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है. आवेदन मिलेगा तो आगे जांच की जाएगी.
सीओ अजित कुमार झा ने बताया कि मामले में राजस्व कर्मी को भेजा गया है, लेकिन पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने की स्थिति में आपदा के तहत मिलने वाले मुआवजे का भुगतान संभव नहीं हो सकेगा. बता दें कि पीड़ित परिवार पेशे से कपड़ा धोने का काम करता है. हर दिन की तरह आज भी नानी के साथ उसकी नातिन भी कपड़ा धोने गई थी. इसी दौरान ये हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें- Ramvilas Paswan Jayanti: DSP और MLA दोनों का था मौका... रामविलास ने राजनीति को चुना, आज चिराग करेंगे ये काम