Bihar News: एग रोल में जहर देकर किशोरी को मार डाला, अवैध संबंध से खफा पत्नी ने बनाया था दबाव
Samastipur News: मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र का है. किशोरी के बरामद शव मामले में पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![Bihar News: एग रोल में जहर देकर किशोरी को मार डाला, अवैध संबंध से खफा पत्नी ने बनाया था दबाव Samastipur News under the pressure of wife the husband killed girl by poisoning her in egg roll ann Bihar News: एग रोल में जहर देकर किशोरी को मार डाला, अवैध संबंध से खफा पत्नी ने बनाया था दबाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/a919297315c382c25f611a30b42baf601708336461439624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर बाबूपोखर के पास बरामद किशोरी के शव (Samastipur News) मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि अवैध संबध रखने वाले पड़ोसी ने अपनी पत्नी के दबाव में आकर उसके साथ मिलकर किशोरी को एग रॉल में जहर देकर हत्याकांड अंजाम दिया. आरोपी की पहचान घटहो ओपी क्षेत्र के सुल्तानपुर घटहो निवासी रामकांत मेहता के पुत्र राजकुमार मेहता उर्फ रामकुमार मेहता और उसकी पत्नी संजू देवी के रूप में हुई है.
एसडीपीओ ने मामले की दी जानकारी
इस मामले को लेकर एसडीपीओ मो. नजीब अनवर ने बताया कि किशोरी की हत्या अवैध संबध के कारण हुई है. अवैध संबध की वजह से राजकुमार मेहता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर किशोरी को एग रॉल में जहर देकर मार डाला. घटहो ओपी क्षेत्र के सुल्तानपुर घटहो निवासी राजकुमार मेहता और उसकी पत्नी संजू देवी के द्वारा शव को ठिकाने लगाने के लिए उपयोग की गई गाड़ी को जब्त कर लिया गया है.
पुलिस की पूछताछ में मामले का हुआ खुलासा
आगे एसडीपीओ ने बताया कि 3 फरवरी को उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर बाबूपोखर के पास एक किशोरी का शव मिला था. जिसकी पहचान घटहो ओपी क्षेत्र सुल्तानपुर घटहो निवासी राम प्रसाद महतो की पुत्री फुलशुरान कुमारी के रूप में हुई. मृतका की मां के आवेदन पर उजियारपुर पुलिस ने कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो सका है.
शव को लगाया था ठिकाना
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी राजकुमार मेहता उर्फ रामकुमार मेहता ने बताया कि गांव की किशोरी के साथ उसका अवैध संबध था. एक दिन संबध बनाने के दौरान उसकी पत्नी संजू देवी ने देख लिया. इसके बाद उसकी पत्नी दबाव बना रही थी कि या तो वह उस लड़की की हत्या करे या वह उसकी हत्या कर देगी. इस दबाव में उसने अपनी पत्नी संजू देवी के साथ योजना बनाकर नाबालिग किशोरी को एगरॉल में जहर देकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को एक कंबल में लपेटकर ठिकाना लगाने के लिए गाड़ी से उजियारपुर थाना क्षेत्र के बाबूपोखार के पास फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें: Bihar News: औरंगाबाद में बारात से लौट रही नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने मां को बताई पूरी आपबीती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)